Phonepe Se Loan Kaise Milta Hai – मुश्किल समय किसी से पूछ कर नहीं आता है और आज जैसा कठिन समय एक माध्यम वर्ग के परिवार के लिए बहुत मुश्किल भरा है। सैलरी पहले से आधी हो गयी और खर्चे दिन पे दिन बढ़ते जा रहें हैं।
वित्तीय समस्याएं हर समय सामने खड़ी रहती हैं और दूसरों चाहे वो आपके कितनी भी घनिष्ट हो उनसे से लोन से लेने से बेहतर कोई ऐसी सेवा मिल जाएँ जो आपके जरूरत (Phonepe Se Loan Kaise Milta Hai) के समय हमेशा काम आये।
आज के डिजटल दौर में ऐसी बहुत सी कंपनियां आ गयी हैं जो आपको घर बैठे तत्काल पर्सनल लोन (Instant Personal Loan)आपके बैंक आकउंट में आ जाता हैं। उन्ही में एक है फोनपे (PhonePe) जिसका नाम आपने अवश्य सुना होगा।
आईये जानतें हैं की आप किस तरह से फोनपे (PhonePe) से लोन ले सकतें हैं? फोनपे लोन (Phone Pe Loan) के लिए दस्तावेज के हैं? फ़ोनपे लोन (Phone Pay Loan) ब्याज क्या है? फ़ोनपे पर्सनल लोन (PhonePe Personal Loan) कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें हैं? तत्काल ऋण कैसे मिलता है? (PhonePe Instant Loan) और भी बहुत कुछ पूरी जानकारी दूंगा फ़ोन पे लोन डिटेल (Phone Pe Loan Details) में बतायूंगा।
आज के समाज में पैसे सबसे महत्वपूर्ण है क्यूंकि पैसे आप जीवन की सभी सुख सुविधा का आनंद ले सकतें हैं और जीवन का कठोर सत्य में एक है कि पैसे आपको समाज में ख्याति दिलाता है। आज इस फोनपे से लोन कैसे मिलता है (Phonepe Se Loan Kaise Milta Hai) लेख में आप जानेंगे किस तरह आसानी से सिर्फ अपने फ़ोन की मदद से फोनपे से लोन ले सकेंगे।
इसे भी पढ़े – Google Pay Loan Kaise Le
फोनपे क्या है? What is PhonePe?
फ़ोनपे (PhonePe) एक पेमेंट एप है जो 2015 में स्टार्ट हुए जिसका मुख्यालय बैंलोर में हैं जिसके स्थपाक समीर निगम और राहुल चारी हैं और इसको भारतवर्ष में लगभग 10-मिलियन उसेर्स हैं. ये पहले सिर्फ पेमेंट ट्रांजक्शन, बिल भुगतान, इंश्योरेंस पेमेंट, फास्टैग पेमेंट, लोन रीपेमेंट जैसी सुविधा प्रदान करता है। लेकिन कुछ समय पहले इन्होने पर्सनल लोन (PhonePe Personal Loan) देना स्टार्ट किया है। जिसका काफी लोगों फायदा उठया है।
PhonePe Se Loan Kaise Milta Hai? | फोनपे से लोन कैसे मिलता है?
आपके लिए यह जानना भी जरूरी है कि जिस ऐप से आप लोन ले रहे हैं वह कैसे काम करता है। दोस्तों PhonePe और Flipkart के दो कंपनी सहयोग से फ़ोनपे आपको लोन प्रदान करता हैं। इसकी प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए पढ़तें रहें।
इसे भी पढ़े – Lendingkart Business Loan In Hindi
आप Phonepe Loan का उपयोग कहाँ कर सकते हैं?
हर चीज की अपना लाभ और कुछ हानि होती है आईये जानते है फोनपे के लाभ और हानि क्या हैं?
गुण – Phonepe Se Loan Kaise Milta Hai
आपके तकरीबन सभी तरह पेमेंट करने की सुविधा देता हैं। आप फोनपे लोन का इस्तेमाल क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने, बिजली बिल का भुगतान करने, लोन रीपेमेंट के लिए, मोबाइल रिचार्ज और फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करने जैसी सुविधा प्रदान करता हैं। जो मेरे विचार से बेहतरीन सुविधा है एक मध्यम वर्ग परिवार के लिए।
अवगुण – Phonepe Se Loan Kaise Milta Hai
यदि आप सोच रहें हैं की फोनपे से पर्सनल लोन आपके बैंक अकाउंट में कैश आएगा तो ऐसा नहीं हैं. लेकिन घर की मरम्मत, कार की मरम्मत और बीमारी में यह ऐप आपके पैसे की जरूरत को पूरा नहीं करता है. ये इस एप की सबसे बड़ी विफलता है।
इसे भी पढ़े – Bajaj Finserv App Se Personal Loan Kaise le Hindi
फ़ोनपे से लोना लेने के दस्तवेज | PhonePe Loan Documentation
आपको कुछ बेसिक दस्तावेजों की आवश्कता होती है फोनपे से लोन लेने के लिए।
- पता प्रमाण पात्र – आधार कार्ड
- पहचान प्रमाण पात्र – पैन कार्ड
- सिबिल स्कोर 700+ होना अनिवर्य है
फ़ोनपे का लोन का ब्याज क्या है? | PhonePe loan interest rate
लेकिन यहाँ आपको देखना है की दी जाने वाली लोन की सुविधा आपके कैसे अच्छी है। इसका सबसे अच्छा भाग यही है आपके द्वारा लिया गया फोनपे से लोन (PhonePe Se Loan Kaise Milta Hai) बिना ब्याज के है वो भी 84 दिनों के लिए जो एक मिडिल क्लास फॅमिली के लिए राहत की बात है।
इसे भी पढ़े – Dhani App Kya Hai
फोनपे ऋण प्रक्रिया | PhonePe Loan Process
फ़ोनपे से लोन लेना थोड़ा सा कठिन प्रोसेस है लेकिन मै आपकी सहायता के लिए यह पोस्ट लिखा है। यदि फोनपे के फयदा और नुकसान आपको पता हो गया है और आपने निश्च्य कर लिया है की आप फ़ोन पे लोन आवेदन करना और मालूम नहीं कसिए तो मेरे दिए बताये गए स्टेप तो फॉलो करो।
फोनपे लोन (PhonePe Loan Online) जल्दी प्रोसेस के लिए निचे बताये गए स्टेप को फॉलो शुरू करो।
Step 1 – यदि आपके फ़ोन में फ़ोनपे एप नहीं है दिए गए लिंक से डाउनलोड करो। Download PhonePe Here
Step 2 – फ़ोनपे पर फ़ोन नंबर डालकर रजिस्टर करें और अपना अकाउंट बनायें।
Step 3 – PhonePe ऐप से अपने बैंक खाते को लिंक करें और एक UPI आईडी बनाएं।
Step 4 – अब आपको एक और एप (Flipkart) को डाउनलोड करना होगा। फ्लिपकार्ट डाउनलोड यहाँ से करें। Download Flipkart Here
Step 5 – आपको उसी फ़ोन नंबर का उपयोग करके फ्लिपकार्ट पर भी पंजीकरण करना होगा जिससे आपने अपना PhonePe खाता बनाया था।
Step 6 – आपको फ्लिपकार्ट पे लेटर (Flipkart Pay Later) पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा।
Step 7 – आपको यहाँ कुछ दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। जैसी ही डॉक्यूमेंट अपलोड करेंगे आपके पास लोन अमाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा।
Step 8 – जैसी ही डॉक्यूमेंट अपलोड करेंगे आपके पास लोन अमाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसमे आपको लोन अमाउंट भरना होगा जो 10-हजार से 50-हजार तक है।
Step 9 – अब आपको फ़ोनपे पर जाना है और माय मनी के विकल्प पर क्लिक करें।
Step 10 – यहाँ आपको PhonePe में से लोन लेना होगा।
Step 11 – लोन पास होते ही आप इस ऋण राशि का उपयोग कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े – Best Loan App
फोनपे पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है?
PhonePe पर्सनल लोन ऊपर बताए अनुसार आपके बिलों, लोन ईएमआई (EMI) और ऑनलाइन रिचार्ज का भुगतान करने की सुविधा प्रदान करता है। PhonePe लोन आपको 84 दिनों के लिए दिया जाता है।
फोनपे कस्टमर केयर नंबर | PhonePe Customer Care Number
PhonePe आपकी किसी भी शिकायत या चिंता के निवारण के लिए 24 घंटे आपके संपर्क में रहने के लिए तैयार है। फ़ोनपे कस्टमर केयर नंबर (PhonePe Customer Care Number) दो नंबर प्रदान करता है एक टोल फ्री नंबर है दूसरा देय है।
फ़ोनपे कस्टमर केयर नंबर – Toll Free PhonePe Customer Care Number – 080-68727374
फोनपे कस्टमर केयर नंबर लैंडलाइन – PhonePe Customer Care Number Landline – 022-68727374
फोनपे कस्टमर केयर ईमेल grievance@phonepe.com
इसे भी पढ़े – ICICI Bank Personal Loan Kaise Le
फ़ोनपे ही क्यों चुने?
यदि आपको कैश की आवश्यकता है तो ये आपके लिए नहीं हैं. लेकिन ज़्यदातर मध्यम वर्ग के लोगों की परेशानी होती है बिजली का बिल सही टाइम से जमा हो, हाउस टैक्स, एमी की किश्त ना टूटे, कुछ घर के लिए जरूरी खरीदारी (दाल, चीनी, मसाले, तेल अदि) तो उनको अधिक अमाउंट लोन की जरूरत नहीं होती। ऐसे में आपको बिना ब्याज के लोन मिले वो भी 84 दिनों के लिए सोने पे सोहागा।
कोई यहाँ आपको एक मिनट नहीं देता बिना वजह आपको बिना इंट्रेस्ट के लोन मिलना आश्चर्य से कम नहीं। मैं फ़ोनपे को मिडिल कॉल्स का साथी कह सकता हूँ।
इसे भी पढ़े – Education Loan Kaise Le
मुझे आशा है की इस लेख फ़ोनपे से लोन कैसे मिलता है (Phonepe Se Loan Kaise Milta Hai) आपके सभी सवालों जवाब मिल गया होगा। यदि इस लेख के पढ़ने के उपरांत भी आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में अपने सवाल को चोदे जल्द ही मैं आपसे संपर्क करूँगा।
आपसे एक गुजारिश है यदि इस लेख फ़ोनपे से लोन कैसे मिलता है (Phonepe Se Loan Kaise Milta Hai) से आपकी ज्ञान में विरिद्धि हुई है तो अपने दोस्तों में शेयर करें।
आपका धन्यवाद शेयर करने के लिए!
Latest Article
-
Tata Group का 18 साल बाद आईपीओ जो आपके इन्वेस्टमेंट को डबल कर देगा। Tata Technologies IPO
-
Mutual Fund; मात्र 500 रुपये की SIP से करोड़पति
-
Share Market; यह MicroCap कंपनी 4:1 बोनस दे रही है
-
बीमा कितने प्रकार के होते हैं? | Bima Kitne Parkar Ke Hote Hai?
-
Guatam Adani 2021 के दुनिया के दूसरे अमीर व्यक्ति, Jeff Bezos, Elon Musk को भी पछाड़ा
Very good