Dhani One Freedom Card क्या है? | Dhani Credit Card | Dhani One Freedom Card | Dhani Freedom Card Apply Online

Dhani One Freedom Card क्या है – आज की इस भगदौड़ भरी जिंदगी में आपको कुछ सुविधा मिल जाये जिससे आपको बिना ब्याज के ऋण मिले तो एक मिडिल क्लास के लिए कुछ समय के लिए राहत जरूर मिलेगी।

धनी एप (Dhani App) शुरुवात में खास तौर पे पर्सनल लोन के साथ Dhani Health, Dhani Super Saver और Dhani One Freedom जैसी कुछ बेहतरीन सुविधा देता था। लेकिन धनी एप ने कुछ दिनों पहले Dhani Freedom Card जैसी सुविधा लांच किया है जिसके बारे में आज यहाँ आपको जानकारी दे जाएगी।

वैसे तो यह बात तो सभी जानते हैं कि कोई भी कंपनी नुकसान करके मुनाफा नहीं देती बल्कि आपको हर लेन – देन पर 5 फीसदी डिस्काउंट देता है। धनी फ्रीडम वन कार्ड (Dhani One Freedom Card) के बहुत से फायदे है जिसके बारे में निचे पढने को मिलेगा। आप इस लेख Dhani One Freedom Card क्या है? में जानेंगे कि धनी फ्रीडम कार्ड के ऑनलाइन कैसे आवेदन करें? (Dhani Freedom Card Apply Online), धनी कार्ड क्या है, Dhani One Freedom Card Benefits, इसका उपयोग कैसे होता है (Dhani one freedom card how to use)। पूरी जानकरी के लिए आपको ये लेख ( Dhani One Freedom Card क्या है? ) पूरा अंत तक पढ़ना होगा जिसमे मात्र 3 मिनट लगेगा।

Dhani One Freedom Card क्या है?

Dhani One Freedom Card क्या है? अब ये आपके मन सवाल होगा की क्या आम कार्ड जैसा हम इस्तेमाल करते है तो आप ये जान लें कि धनी वन फ्रीडम कार्ड (Dhani One Freedom Card) एक एप बेस कार्ड क्रेडिट लाइन कार्ड है या यूँ कहें कि लोन कार्ड है। धनी वन फ्रीडम कार्ड आपको बिना ब्याज से ऋण चुकाने की सहूलियत देता है।

इसे भी पढ़ेBest Loan App 

धनी वन फ्रीडम कार्ड ऋण चुकाने का समय सीमा क्या है?

धनी वन फ्रीडम कार्ड (Dhani One Freedom Card) में जो लिमिट आपको मिलती वो सीधे आपके बैंक अकाउंट जायेगा। इस लिमिट को खर्चने के बाद आपकी चिंता होगी चुकाने की यहाँ सबसे बड़ा फायदा ये है कि लोन ब्याज मुक्त है जिसे चुकाने के लिए आपको 3 महीने का समय दिया जाता है जो आपको तीन आसान किश्तों भुगतान करना होगा।

Dhani One Freedom Card के दस्तावेज क्या हैं?

Dhani One Freedom Card हासिल करने के लिए आपको कुछ केवाईसी करनी होगी जिसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी। निचे दिया गया या पूरी जानकरी के लिए धनी एप क्या हैं हिंदी में जाने

  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • जीमेल अकाउंट (Email ID)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (Pan Card)

इसे भी पढ़े – Bajaj Finserv App Se Personal Loan Kaise le Hindi

धनी वन फ्रीडम कार्ड के फायदा क्या है? Dhani Freedom Card Benefits

Dhani One Freedom Card क्या है? – हर किसी में कोई ना कोई गुण और अवगुण होता ही है वैसे ही इस धनि एप (Dhani One Freedom Card क्या है?) भी है जिसके बारे में मैंने विस्तार से निचे दो सेक्शन में बातां जिससे आप आसानी से समझ सकें। यहाँ हम Dhani Card Benefits के साथ साथ कुछ कमी की भी बात करेंगे।

गुण

  • धनी वन फ्रीडम कार्ड पर आपको तुरंत 1 लाख तक का क्रडिटे दिया जाता है जो बिलकुल ब्याज मुक्त होता है।
  • इस्तेमाल की गई क्रेडिट लिमिट को आपको चुकाने के लिए तीन छोटी छोटी ईएमआई की सुविधा प्रदान करता है।
  • धनी वन फ्रीडम कार्ड आपके मेडिकल इमरजेंसी में बहुत काम आपने वाला है जिसका उपयोग कर किसी भी समय डॉक्टर की सहायता प्राप्त कर सकतें हैं।
  • आपके द्वारा कोई भी लेन देन करने पर 5 प्रतिशत कैश बैक देता है जो आपके धनी एप वॉलेट आटोमेटिक जुड़ जाता है।
  • धनी वन फ्रीडम क्रेडिट लेने के बाद आपको एक धनी रुपे कार्ड दिया जाता है जो बिल्कुल मुफ्त है, आप इस कार्ड का कहीं भी उपयोग कर सकते हैं।
  • आपको धनी वन फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के साथ एक मिल जाता है धनी रुपे कार्ड मिलेगा जो बिलकुल मुफ्त है और जहँ चाहे इस्तेमाल करने की आजादी होती है।

अवगुण

  • आपको धनी वन फ्रीडम कार्ड में किसी तरह की का कोई भी शुल्क (Dhani Freedom card charges) नहीं लिया जाता है जैसे कि प्रोसेसिंग शुल्क या किसी अन्य तरह का शुल्क। लेकिन इस धनी वन फ्रीडम कार्ड सब्सक्राइब बेस एप्लीकेशन है जिसके लिए आपको हर महीने (Dhani Freedom card monthly charges) 200 रुपये लिए जातें हैं।

इसे भी पढ़े –  Lendingkart Business Loan In Hindi

धनी वन फ्रीडम कार्ड का उपयोग कैसे करें? | How to use Dhani One Freedom Card?

Dhani One Freedom Card क्या है? – बहुत से पाढकों के मन सवाल होगा की इसको कैसे इस्तेमाल करें? क्या ये कोई विर्तुअल कार्ड तो नहीं? क्या इससे एटीएम से पैसे निकल सकतें हैं? तो आप जान लें की धनि एप आपको धनी वन फ़्रीडम कार्ड हार्ड कार्ड है जैसा की अक्सर बैंक देतें हैं।

आप इससे हर तरह की लेन देन कर सकतें हैं चाहे ऑनलाइन हो, ऑफलाइन, कार्ड स्वेपिंग या कार्ड डिटेल्स के जरिये। लेकिंग आप सहायता से एटीएम से कैश निकालने की सुविधा नहीं देता है।

धनी फ्रीडम कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | How to Apply For Dhani Freedom Card

अब आपके सामने ये समस्या होगी कि धनी फ्रीडम कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? तो आपको पहले ही कुछ कुछ इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट के बारे बताया था। यदि सभी डॉक्यूमेंट तैयार हैं तो बहुत आसान है बस आपको मेरे बताये स्टेप को फॉलो करो जल्दी आपका ऑनलाइन आवेदन सब्मित हो जायेगा।यदि आपके फ़ोन में धनी एप डाउनलोड (Dhani App Download) नहीं है तो पहले इसे दिए गए लिंक से या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

Step 1 – यदि आप धनि एप के नए ग्राहक तो आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको सबमिट करना है।

Step 2 – OTP सबमिट के बाद धनि एप के होम स्क्रीन पर आपको वन फ्रीडम क्रेडिट (One Freedom Credit) के बैनर पर क्लिक करें।

Step 3 – अब आपको वेरिफिकेशन के लिए अपना पैन कार्ड नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी, वेरिफिकेशन पूरा होते ही आपको मंजूरी मिल जाएगी।

Step 4 – अब आपके पास ऑनलाइन सत्यापन है करने का दो विकल्प है. आधार और ओटीपी का उपयोग करके अपनी केवाईसी सत्यापन करना होगा और दूसरा सीधे केवाईसी दस्तावेज अपलोड कर दो।

Step 5 – अब आपको इनका सदस्य्ता के प्लान (Dhani One Freedom plan details) को चुनना है जिसके लिए दो विकल्प हैं।

Step 6 – पहला विकल्प 150 रुपये प्रति माह में 2500 रुपये की क्रेडिट लाइन प्रदान करता है और दूसरा 200 रुपये प्रति माह की दर से 5 हजार रुपये की क्रेडिट लाइन के लिए दिया गया है किसी के चुनें।

Step 7 – आखरी पड़ाव यही है कि आपको मासिक सदस्यता भुगतान करें जिसके लिए बैंक e-Mandate को सक्रिय करना जरूरी है।

इसे भी पढ़े –  Google Pay Loan Kaise Le

FAQ – लगातार धनि वन फ्रीडम कार्ड के विषय में पूछे जाने वाले सवाल

Dhani One Freedom Card सदस्यता शुल्क का भुगतान कैसे होगा?

जिस समय आपने क्रेडिट लाइन शुरू की थी, उस समय आपने अपने बैंक को ई-मैनडेट (e-Mndate) सेट किया था, जिससे महीने के अंत में आपके खाते से सदस्यता शुल्क स्वचालित रूप से काट लिया जाएगा जब तक कि आप सदस्यता रद्द नहीं कर देते।

क्या मैं अपनी Dhani One Card की सदस्यता रद्द कर सकता हूँ?

आप धनी ऐप के माध्यम से किसी भी समय अपनी सदस्यता रद्द कर सकते हैं। वन फ्रीडम सब्सक्रिप्शन को रद्द करने के लिए आपको रद्द विकल्प का चयन करना होगा और आपका रद्दीकरण तुरंत प्रभावी होगा। लेकिंग आपको ध्यान रखना होगा की रद्दीकरण बिलिंग तिथि से पहले किसी भी समय किया जा सकता है।

Dhani Freedom Card बिलिंग चक्र क्या है?

आप बिलिंग चक्र उसी दिन से शुरू होगा जिस दिन आपने धनि वन फ्रीडम योजना सक्रिय होगी। मन लीजिये आपने 15 तारीख को आपका धनि वन फ्रीडम योजना शुरू हुई तो अगले महीने की 16 तारीख को सदस्य्ता शुल्क काट लिया जायेगा और 16 तारीख आपकी बिलिंग चक्र होगा।

धानी डॉक्टर योजना क्या है जिसके लिए मैं पात्र हूँ?

हां, आप पात्र हैं, धनी वन फ्रीडम, पैनल में शामिल डॉक्टरों तक पहुंचने के लिए जो आपके साथ 24 घंटे किसी भी मेडिकल इमरजेंसी के लिए उपलब्ध हैं।

धनि फ्रीडम कार्ड में कितना ब्याज है?

इसका जावब तो मैंने ऊपर दिया ही है जो बिलकुल ब्याज मुक्त लोन है जिसे चुकाने के लिए 3 मासिक किश्त में चुकाया जा सकता है।

इसे भी पढ़े – PhonePe Se Loan Kasie Milta Hai

अंतिम विचार

मैं इस तरह के एप को सलूट करता हूँ जो देश की जनता के लिए काम कर रही है। हाँ इसके लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज जो बहुत कम है यदि आपको इसकी सर्विस पसंद नहीं तो सदस्य्ता रद्द कर दे। दोस्तों यदि आपको मेरा ये लेख (Dhani One Freedom Card क्या है?) आपको पसंद आया है तो शेयर करना ना भूले।

  • Tata Technologies IPO

    Tata Group का 18 साल बाद आईपीओ जो आपके इन्वेस्टमेंट को डबल कर देगा। Tata Technologies IPO

  • Mutual Fund; मात्र 500 रुपये की SIP से करोड़पति

    Mutual Fund; मात्र 500 रुपये की SIP से करोड़पति

  • 2.35 रुपये से 282 रुपये एनबीएफसी का यह शेयर पांच साल में मल्टीबैगर बन गया

    2.35 रुपये से 282 रुपये: NBFC का यह शेयर पांच साल में Multibagger बन गया

  • Share Market; यह MicroCap कंपनी 41 बोनस दे रही है

    Share Market; यह MicroCap कंपनी 4:1 बोनस दे रही है

  • बीमा कितने प्रकार के होते हैं

    बीमा कितने प्रकार के होते हैं? | Bima Kitne Parkar Ke Hote Hai?

  • Guatam Adani 2021 के दुनिया के दूसरे अमीर व्यक्ति

    Guatam Adani 2021 के दुनिया के दूसरे अमीर व्यक्ति, Jeff Bezos, Elon Musk को भी पछाड़ा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top