पाठकों और दोस्तों, जीवन में हमेशा हमको अपनी जरूरतों के लिए किसी ना किसी से उधार पैसे लेने पड़ जातें हैं। लेकिंग यदि आप अपने रिश्तों को खराब ना हो इसलिए आपको किसी अपने से लोन या उधार लेने से बचना चाहिए। आज जानतें हैं की आप आसानी से गूगल पे से लोन कैसे लें सकतें हैं? (Google Pay Loan Kaise le).
आपतौर पर जब भी लोन की आवश्कता पड़ती है तो लोग बैंक या नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी की तरफ भागते हैं और वहां किन परेशानियों का सामना होता है किसी भी भारतीय से छुपा है। लेकिन आपकी समस्या जस की तस होती है ऐसे में आप अक्सर गलत लोगो से ज्यादा ब्याज पर लोन उठा लेते हैं जो भविष्य में बड़ी परेशानी का शबब होता है।
तो सवाल ये है की यदि आप ऐसी विकट स्थिति में हो आपको गूगल पे से लोन (Google Pay Loan) आसानी मिल जायेगा। ये दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी में से एक हैं ये किसी से भी नहीं छुपा है जो इसके नाम से भी जाहिर होता है। आप इस गूगल पे लोन (Google Pay Loan) एप्लीकेशन पर पूरी तरह से भरोसा कर सकतें हैं।
गूगल पे एक डिजिटल पेमेंट ऐप है जो गूगल द्वारा बनाया गया है। इसका उपयोग हम डिजिटल मनी ट्रांसफर करने में, लोन की किश्त जमा करने में, रिचार्ज के लिए, यूपीआई मनी ट्रांसफर और अनेकों प्रकार के बिल भुगतान की सुविधा प्रदान करता है। यदि आप गूगल पे से लोन (Google Pay Loan Kaise le) लेना चाहते हैं तो निचे आपको पूरी जानकरी दी गयी है।
निचे आपको ये बताया जायेगा कि आप गूगल पे (Google Pay) से लोन कैसे ले सकतें है? गूगल पे से लोन कैसे लें? (Google Pay Loan Kaise le) Google Pay से लोन के लिए किन किन दस्तावेजों की आवश्कता होगी? गूगल पे (Google Pay) पर लोन इंटरेस्ट कितना है? पर्सनल लोन चाहिए अर्जेंट (Urgent Personal Loan) और लोन प्रोसेस क्या होने वाला है? जाने की गूगल पे लोन (Google Pay Loan offer 2021) आपको क्या क्या ऑफर दे रहा है 2021 में।
इसे भी पढ़े – Lendingkart Business Loan In Hindi
गूगल पे लोन ही क्यों चुने? | Why Google Pay Instant Loan Only?
Google Pay Loan क्यों चुनें इसका एक सरल उत्तर यह है कि दुनिया सबसे भरोसेमंद कंपनी है जो आपको तत्काल ऋण (Instant Loan App) की सुविधा प्रदान करती है। इसमें आपको पुरे भरोसे के साथ मिलता है और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी होने की सम्भवना लगभग ना के बराबर है। और भी कुछ पहलु है जिनके बारे में आपको विचार करने की आवश्कता है।
- इनका सारा लोन प्रॉसेस 100% ऑनलाइन है।
- 5 लाख तक का इंस्टेंट लोन आपको तुरंत मिल जाता है।
- भारत का नंबर एक डिजिटल पेमेंट ऐप है।
- न्यूनतम दस्तावेज की पेशकश करता है।
- गूगल पे ऋण ईएमआई भुगतान – Google Pay Loan EMI Payment
इसे भी पढ़े – Dhani App Kya Hai
Google Pay Loan से कितना लोन मिलेगा?
ये सवाल बहुत जरुरी है क्योंकि यदि आपको ज्यादा लोन की जरुरत है तो निराशा हो सकती है। लेकिंग ये उनके लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन है जिनको 5 लाख तक इंस्टेंट लोन (Instant Loan) चाहिए। पांच लाख से आप अपने घर की मरम्मत, बच्चो की कोर्स की फीस, मेडिकल इमरजेंसी में बहुत काम आने वाली है।
तत्काल लोन हमेशा इमरजेंसी में ही लिया जाता है तो Google Pay Loan इसका पूरा ध्यान रखा है लेनदार को पूरी आसानी से किश्त चुकाने मौका देता है। गूगल पे लोन (Pay Loan)आपको 3 महीने से 5 साल तक लोन चुकाने समय प्रदान करता है जो मै समझता हूँ बड़ी राहत है एक लेनदार के लिए।
इसे भी पढ़े – Bajaj Finserv App Se Personal Loan Kaise le Hindi
Google Pay Loan पर कितना ब्याज देना है?
अब आपको ये भी जानकारी अति आवश्यक है आपको कितना ब्याज देना है लिए जा रहे ऋण पर तो गूगल पे लोन आपसे 18% से 24% सालाना इंट्रेस्ट लेता है। ये भी मार्किट में सबसे कम है।
गूगल पे लोन के लिए जरूरी दस्तावेजों | Documents
अगर आप गूगल पे से लोन (Google Pay Loan Kaise le) के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। जानते है वो क्या डाक्यूमेंट्स है?
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- एक पता प्रमाण पत्र
- बिजली का बिल
- बैंक स्टेटमेंट पासबुक
इसे भी पढ़े – ICICI Bank Personal Loan Kaise Le
Google Pay Loan Kaise le | गूगल से लोन कैसे लें?
अब आपके मन में सवाल होगा की गूगल पे लोन से कैसे ले तो आपको तो आपको घबराने की आवश्कता नहीं है आपको सिर्फ मेरे बताये गए स्टेप को फॉलो करो जल्दी आप लोन के अप्लाई कर देंगे। सबसे पहले आपको Google Pay App को डाउनलोड कर लो इस लिंक को क्लिक करके।
मैं आपको ये बताता चलूँ की गूगल पे पर्सनल लोन ((Google Pay Personal Loan)) सीधे तौर में नहीं देती ये तीसरी पार्टी के साथ करार कर के लोन सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देती है।
इसे भी पढ़े – Education Loan Kaise Le
- मैं ये मानके चलता हूँ की आपने गूगल पे एप्प मोबाइल में इनस्टॉल कर लिया होगा और आपका सबसे पहला काम है गूगल पे में अपना अकाउंट बनाना।
- अकाउंट बनने के बाद आपको लोन आवेदन के लिए एप के होम पेज पर जाना होगा जहाँ आपको बिज़नेस एंड बिल वाला ऑप्शन चुनना है और क्लिक करें जिसके बाद गूगल पे लोन ऑनलाइन (Google Pay Loan Online) आपको फाइनेंस का ऑप्शन देगा।
- अब आपको फाइनेंसियल ऑप्शन पर क्लिक करना है अब आपके सामने एक नया ऑप्शन आ गया होगा जहाँ आपको कुछ लोन देने वाली कंपनियों के नाम दिखाए देंगे जैसे की मनी व्यू लोन (Money View Loan), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finserv)और जस्ट मनी (Just Money) इत्त्यादि।
- मैं ये मानता हूँ कि आपने सबसे आसान विकल्प मनी व्यू लोन (Money View Loan) चुना होगा। अब आपने मोबाइल नंबर या ईमेल की सहायता से लॉगिन कर लिया होगा अब यहाँ आपको उन दस्तावेजों की आवश्कता होगी जो मैंने पहले बताया था।
- अब आपको बताया गया डाक्यूमेंट्स को यहाँ अपलोड करें ( पैन कार्ड, आधार कार्ड, अड्रेस प्रूफ, इलेक्ट्रिसिटी बिल और बैंक स्टेटमेंट)।
- अब आपको लोन एप्लीकेशन सवधनीपूर्वक फॉर्म भरना है और फिर मनी व्यू लोन (Money View Loan) पर अपलोड कर देना है।
- अब आपके ऋण आवेदन की समीक्षा की जा रही है।
- जैसे ही आपका लोन पास हो जाएगा, आपको मोबाइल पर या ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा और राशि सीधे आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।
इसे भी पढ़े – Home Loan Kaise Prapt Kre
गूगल पे लोन कस्टमर केयर नंबर | Google Pay Customer Care Number
आप किसी भी सुरक्षा समस्या के लिए गूगल पे के टोल-फ्री नंबर 1800-419-0157 पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं और चौबीसों घंटे उपलब्ध है।
इसे भी पढ़े – Best Loan App
तो मैं समझता हूँ की आपको गूगल पे लोन की पूरी जानकारी हो गयी होगी। ये सारी जानकारी गूगल पे लोन कैसे लें हिंदी में (google pay loan Kaise le in Hindi) है जो हिंदी भाषियों के लिए उपलब्ध है। गूगल पे लोन 2020 (Google Pay loan 2020) सबसे ज्यादा तत्काल पर्सनल लोन सैटल किया था।
दोस्तों आपसे अनुरोध है ये है कि यदि आपको कोई भी जानकारी मिली हुई हो तो इस लेख गूगल पे से लोन कैसे लें? (Google Pay Loan Kaise le) को आपने दोस्तों में शेयर करें ताकि और लोग भी जानकारी का फायदा उठा सकें।
!!!धन्यवाद आपके शेयर करने के लिए!!!
-
Tata Group का 18 साल बाद आईपीओ जो आपके इन्वेस्टमेंट को डबल कर देगा। Tata Technologies IPO
-
Mutual Fund; मात्र 500 रुपये की SIP से करोड़पति
-
Share Market; यह MicroCap कंपनी 4:1 बोनस दे रही है
-
बीमा कितने प्रकार के होते हैं? | Bima Kitne Parkar Ke Hote Hai?
-
Guatam Adani 2021 के दुनिया के दूसरे अमीर व्यक्ति, Jeff Bezos, Elon Musk को भी पछाड़ा