अडानी विल्मर के आईपीओ के लिस्टिंग (Adani Wilmar IPO listing date) की पूरी सम्भवना है की आठ फरवरी हो सकती है। इस बड़े इश्यू को निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया था और रिपोर्ट के अनुसार इसमें 17 गुना बोलियां मिली थीं।
इसकी वजह से निवेशको का भरोसा है की इस लिस्टिंग से एक बड़ी कमाई होने सम्भवना बनती है। लेकिन GMP किस तरह का संकेत दे रहा है इसके बारे में। आईये जानतें हैं।
Adani Wilmar IPO listing – (अडानी विल्मर की लिस्टिंग)
अडानी अडानी विल्मर (Adani Wilmar IPO listing date) के आईपीओ के लिस्टिंग की तारीख तेजी से करीब आ रही जिस कारण निवेशको में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कंपनी के आईपीओ को मिला 17 गुना सब्सक्रिप्शन निवेशकों की दिल की ढकन तेज करता जा रहा है क्यूंकि इनको उम्मीद है तगड़े मुनाफे की।
लेकिन इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगातार गिर रहा है ऐसे में हो सकता है कि निवेशकों को एक बड़ा झटका लग जाये।
अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के अनलिस्टेड शेयरों के ग्रे मार्केट प्रीमियम में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखि जा रही है। लघभग चार दिन पहले इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 45 रुपये था लेकिन लिस्टिंग के एक पहले यह गिरकर 28 रुपये पर आ गया।
अडानी विल्मर की लिस्टिंग 8 फ़रवरी को हो सकती है लेकिन इसका जीएमपी इश्यू प्राइस से सिर्फ 15% ऊपर ही ट्रेड कर रहा है तो निवेशकों की चिंता बढ़ा रही है।
अडानी विल्मर का जीएमपी कितना चल रहा है?
जीएमपी रिपोर्ट के अनुसार इसके इश्यू प्राइस से 13 फीसदी ऊपर अडानी विल्मर की लसिटिंग हो सकती है जो 258 रुपये होती है, जो अच्छा संकेत नहीं मन जा सकता है लेकिन मार्किट का कुछ नहीं पता है, चूँकि ये जिस दिन लिस्ट होगा किसी भी तरफ जा सकता है।
जैसा की आपको मालूम होगा कि अडानी विल्मर का आईपीओ 27 जनवरी को खुला और 31 को बंद हुआ जिसमे शेयर की कीमत 218 से 230 के बिच राखी गई थी। अडानी विल्मर (Adani Wilmar) अपने इस इश्यू ३,६०० करोड़ जुटाए है।
अब देखना कल शेयर क्या करता है क्या निशको का दाव पड़ा या गलत! Bitcoin me Teji
-
Tata Group का 18 साल बाद आईपीओ जो आपके इन्वेस्टमेंट को डबल कर देगा। Tata Technologies IPO
-
Mutual Fund; मात्र 500 रुपये की SIP से करोड़पति