Amazon Pay Later In Hindi | Amazon Pay Later क्या है? | Amazon Pay in Hindi

Amazon Pay Later In Hindi – आज की इस महगाई के समय कभी कभी आपको किसी मित्र या रिश्तेदार या फिर बैंक से लोन लेना पड़ता है। कुछ एसी जरूरत के लिए आपको लोन की आवश्कता जिसके लिए शयद आपको कैश की जरूरत ना हो। जैसे लोन की किश्त चुकाना, बिजली के बिल का भुगतान, घर की कुछ जरूरी वस्तुओं के लिए (तेल, साबुन, किराने का सामान और भी बहुत कुछ)।

आज आपकी सैलरी कम हो जाती है महीने के अंत आते आते एसे मे कभी भी इस तरह की वित्त परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन अमेज़न पे लेटर (Amazon Pay Later) आपको एसी छोटी या बड़ी परेशानी से मुक्त कर्ता है।

आज के डिजिटल दौर मे बहुत बड़ी कंपनियां आपको डिजिटली लोन देते है। यदि आपको मालूम चले कि दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी आपकी इस समस्या को हल कर सकती है. अमेज़न का नाम आपने जरूर सुना होगा. अमेज़न ने एक भारत मे अमेज़न पे लेटर (Amazon Pay Later) के नाम से लोन देने का काम शुरू किया है जो सबसे ज्यादा विश्वसनीय है और दुनिया की नंबर एक ई-कॉमर्स कंपनी है।

ये लेख Amazon Pay Later In Hindi में जानते हैं आप Amazon pay later क्या है? Amazon pay के लिए किन दस्तावेज़ों की जरूरत है? Amazon pay later से आप लोन कैसे ले सकते हैं? Amazon pay later प्रॉसेस क्या है? Amazon pay लोन पर इंट्रेस्ट कितना है?, amazon pay later loan कितने समय के लिए मिलता है? और भी कुछ amazon pay पूरी detail जाने यहां. Amazon pay later की पूरा लेख (Amazon Pay Later In Hindi) पढ़ें।

इसेभीपढ़े –  Google Pay Loan Kaise Le

Amazon Pay Later क्या है? | Amazon Pay Later In Hindi

अब आपके दिमाग में सवाल होगा कि ये Amazon Pay Later है क्या? Amazon Pay Later अप्रैल 2020 मे भारत में शुरू हुआ पहले कुछ चुनिंदा ग्राहको के लिए उपलब्ध थी लेकिन अभी सभी भारतीय ग्राहकों के लिए भी Amazon ने इसे उपलब्ध करा दिया है।

ऐमज़ॉन पे लेटर अमेज़न का द्वारा वित्तीय सेवा प्रदान करता हैं जिसकी सहायता से आप बिना क्रेडिट कार्ड के अमेज़न से अपनी जरूरत वस्तु को खरीद सकतें हैं। पूरी डिजिटल प्रकारिया है। यदि आप पात्र हैं तो आप सेवा का लाभ उठा सकतें हैं।

अमेज़ॅन पे लेटर (Amazon Pay Later In Hindi) के माध्यम से की गई खरीदारी के भुगतान के लिए 3 महीने से 12 महीने का समय देता है जिसे आप ईएमआई के साथ भुगतान कर सकते हैं। अमेज़न पे लेटर की सुविधा अमेज़न ई-कॉमर्स और कैपिटल फ्लोट दोनों ने मिलकर ये सुविधा आप तक पहुंचाते हैं।

इसेभीपढ़े –  Lendingkart Business Loan In Hindi

अमेज़न पे लेटर की पात्रता क्या है? | Amazon Pay Later Eligibility

अगर आपको अमेज़ॅन (Amazon Pay Later In Hindi) का यह फीचर पसंद आता है तो इसके लिए आपको इसकी कुछ पात्रता गाइड लाइन को पूरा करना होगा।

  • आपकी न्यूनतम आयु 23 होनी चाहिए।
  • आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए।
  • एक मोबाइल नंबर जिस पर सत्यापन किया जाएगा।
  • एक अड्रेस प्रूफ (वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोट व यूटिलिटी बिल)।
  • बैंक अकाउंट होना जरूरी है।
  • और आपको एक अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री होना जरूरी है।

इसेभीपढ़े – Dhani App Kya Hai

अमेज़न पे लेटर के लिए पंजीकरण कैसे करें

जैसा की पहले ही बता चूका हूँ ये एप जिससे आपको अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। यदि आपको नहीं मालूम है कि किस तरह से अमेज़न पे लेटर के लिए आवेदन करना है तो सिर्फ आपको स्टेप को फॉलो करो।

  • सबसे पहले अमेज़न पे डाउनलोड करो। Download Amazon Pay Here
  • अमेज़न पे के होम पेज पर आपको ऊपर ही अमेज़न पे लेटर (Amazon Pay later) का ऑप्शन मिलेगा।
  • गेट स्टार्टेड (Get Started) के ऑप्शन पर क्लिक करो।
Amazon Pay Later In Hindi
Amazon Pay Later In Hindi
  • अब आप रेजिस्ट्रेशन पेज पर हैं जहाँ आपको एक बटन दिखेगी जिस पर “Activate in 60 seconds” लिखा है उस पर क्लिक करें।
  • अब आपसे पैन कार्ड या आधार की डिटेल भरने होंगे।
  • अब आपको अमेज़ॉन की टर्म्स एंड पालिसी को एक्सेप्ट कर के सबमिट कर दें।

यदि आपका अमेज़ॉन पे लेटर के लिए एलिजिबल नहीं हैं आपको स्क्रीन पर एक सन्देश दिखाई देगा की “अभी आप इस सुविधा के लिए पात्र नहीं कृपया कुछ समय पश्चात् फिर ट्राई करें” और यदि आप अमेज़न पे लेटर के लिए पात्र हैं तो कुछ ही देर में आपके अमेज़न पे एप में आपको क्रेडिट लिमिट दिखने लगेगी।

इसेभीपढ़ेBest Loan App 

Amazon Pay Later पर कितना ब्याज़ लगता है?

जब आप अमेज़न पे लेटर (Amazon Pay Later)से खरीदारी करेंगे तो अमेज़न आपसे कितना ब्याज वसूलेगा ये मालूम होना चाहिए जरूरी है। आपको हर महीने 1.5 – 2.0 फीसदी तक आपको ब्याज देना होगा।

हर महीने की 5 तारीख को आपको लिया गया लोन की भुगतान करना है। अन्यथा 200 रूपये तक का फ़ाईन देना पड़ सकता हैं।

Amazon Pay Later कितने समय के लिए मिलता है?

अमेज़न पे आपको 60 हजार तक का लोन देता है जिसका उपयोग आप केवल अमेज़न शॉपिंग के लिए कर सकतें हैं। ये आपकी मर्जी है आप चाहे तो मोबाइल फ़ोन लो या फिर कुछ और अपने जरूरत का सामान।

इसेभीपढ़े – Bajaj Finserv App Se Personal Loan Kaise le Hindi

अमेज़न पे लेटर के गुण और अवगुण क्या हैं?

हर एक सुविधा की कुछ गुण और कुछ हानि होती है। आज यहाँ आपको अमेज़ॉन पे लेटर (Amazon Pay Later In Hindi) बारे में जानने को मिलेगा।

गुण

  • ये पूरी तरह से डिजिटल प्रोसेस है जिसके लिए दस्तावेज ऊपर बताये गए हैं।
  • यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है तो भी इस सुविधा से उधार खरीदारी और बिलों का भुगतान कर सकतें हैं।
  • आपको किसी भी तरह की कोई भी फीस नहीं देनी होती है।
  • EMI का सुविधा प्रदान करता है।
  • अमेज़न पे लेटर सुविधा से खरीद करने पर आपको कैश बैक और रिवार्ड भी मिलता है।

अवगुण

  • अमेज़न पे लेटर सभी ग्राहकों के लिए नहीं है जैसे ही आप पात्र होते हैं अमेज़न पे एप में मैसिज दिखने लगता है।
  • ऐसा जरूरी नहीं की आपकी खरीद की लिमिट 60-हजार हो ये 10-हजार भी हो सकती है।
  • अमेज़न पे लेटर कुछ चीजों की खरीद पर रोक है (गहने, गिफ्ट कार्ड, सोना, चांदी, बैलेंस टॉप-अप और देश बाहर की वस्तु नहीं खरीद सकते)

इसेभीपढ़ेICICI Bank Personal Loan Kaise Le

Amazon Pay Customer Care Number

अमेज़न पे कंट्रोमेर केयर नंबर (Amazon Pay Later Customer Care Number) आपकी सुविधा के लिए 24 घंटे टोल फ्री उपलब्ध है। जैसा कि पहले उल्लेख किया गया है, ये सेवा कंपनियां एक संगठन द्वारा चलाई जाती हैं। दोनों के अलग अलग कस्टमर केयर हैं।

Amazon Pay customer care number (Toll-Free) – 1800 3000 9009

किसी भी प्रकार की धोखा होने की स्थिति में इस नंबर पर तुरंत संपर्क करें। – 1800-3000-1637

अमेज़न पे कस्टमर केयर ईमेल – queries@amazon.com, apay-smartstore@amazon.com

Capital Float customer service – Call at 080-68075001

Capital Float customer servic email – myloan@capitalfloat.com

इसेभीपढ़ेGold Loan Kasie Milta Hai

Amazon Pay Later ही क्यूँ चुने?

अमेज़न पे लेटर सबसे विश्वसनीय क्रेडिट एप है जो सबसे बड़ी कंपनी होल्ड करती हैं। जो आपकी खरीद पर कैश बैक और रिवार्ड जैसी सुविधा प्रदान करता हैं। जिसे कम से कम दस्तावेज के साथ अकाउंट वेरीफाई हो जाता है। घर की जरूरत की वस्तु को खरीदने और बिलों की भुगतान की आसानी प्रदान करता है।

इसका सबसे अच्छा अलटरनेट मुझे लगता है फोनपे इससे बेहतर सुविधा देता है। जिससे आपको 84 दिन का समय मिलता पैसे लौटाने वो भी बिना ब्याज के।

इसे आप जरूर पढ़ें। Phonepe Se Loan Kaise Milta Hai

मुझे उम्मीद है आपको इस लेख (Amazon Pay Later In Hindi) ने आपके सभी सवालों का जवाब दिया होगा। यदि आपके मन में कोई भी इस लेख (Amazon Pay Later In Hindi) से रिलेटेड कोई भी सवाल रहता है तो कमेंट बॉक्स में सवाल करें जल्द से जल्द जवाब मिल जायेगा।

आपसे अनुरोध है यदि इस लेख ने आपके सवालों दिया है तो कृपया इसको शेयर करें।

आपका धन्यवाद शेयर करने के लिए!

  • Tata Technologies IPO

    Tata Group का 18 साल बाद आईपीओ जो आपके इन्वेस्टमेंट को डबल कर देगा। Tata Technologies IPO

  • Mutual Fund; मात्र 500 रुपये की SIP से करोड़पति

    Mutual Fund; मात्र 500 रुपये की SIP से करोड़पति

  • 2.35 रुपये से 282 रुपये एनबीएफसी का यह शेयर पांच साल में मल्टीबैगर बन गया

    2.35 रुपये से 282 रुपये: NBFC का यह शेयर पांच साल में Multibagger बन गया

  • Share Market; यह MicroCap कंपनी 41 बोनस दे रही है

    Share Market; यह MicroCap कंपनी 4:1 बोनस दे रही है

  • बीमा कितने प्रकार के होते हैं

    बीमा कितने प्रकार के होते हैं? | Bima Kitne Parkar Ke Hote Hai?

  • Guatam Adani 2021 के दुनिया के दूसरे अमीर व्यक्ति

    Guatam Adani 2021 के दुनिया के दूसरे अमीर व्यक्ति, Jeff Bezos, Elon Musk को भी पछाड़ा

Leave a Comment