4 आसान तरीके Bike Ka Insurance Kaise Check Kare Online

Bike Ka Insurance Kaise Check Kare – दोस्तों जब हम देखते हैं कि सड़क पर बाइक का बीमा चेक किया जा रहा है, तो आपका दिमाग आपको अलर्ट करता है कि कहीं बीमा की तारीख तो खत्म तो नहीं हो गई। लेकिन आज पहले जैसा समय नहीं है, सब कुछ डिजिटल हो गया है, इसलिए आपका बाइक बीमा भी ऑनलाइन हो गया है जहाँ आपको बीमा पॉलिसी मेल की जाती है या आपकी बाइक बीमा प्रदाता के पास है।

जब भी हम बाइक को सड़क पर ले जाना चाहते हैं, तो बाइक बीमा पॉलिसी (Bike Insurance Check Online) प्राप्त किए बिना बाहर जाना अच्छा नहीं है, जबकि आप केवल 15 मिनट के भीतर बाइक बीमा ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

लेकिन हम आज यहाँ बाइक बीमा चेक कैसे करें(Bike Ka Insurance Kaise Check Kare) इस पर बात करने वाले है। हम आपको आसान तरीके बताएँगे जिस आप किसी भी समय बाइक बिमा ऑनलाइन का स्टेटस चेक कर सकतें हैं।

इसे भी पढ़े – बिटकॉइन कैसे खरीदें?

Bike Ka Insurance Kaise Check Kare (बीमा कैसे चेक करें?)

हम आपको 4 आसान और बेहतरीन तरीके बताने जा रहे हैं। अधिक ध्यान से पढ़ें।

बीमा सूचना ब्यूरो के जरिये

सभी (Bike Ka Insurance Kaise Check Kare) बाइक पॉलिसी संबंधी सभी जानकारी बीमा सूचना ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। आपने बाइक बीमा की समाप्ति तिथि के साथ-साथ बाइक बीमा की स्थिति की जांच करने के निर्देश निचे दिए जा रहे जिसको आप अपना सकतें हैं।

लेकिन यहां एक बात ध्यान देने वाली है कि इससे केवल उन्हीं बाइक बीमा पॉलिसियों की जानकारी मिलेगी जो 1 अप्रैल 2020 के बाद खरीदी गई हैं इससे पहले खरीदी गई बीमा पालिसी के लिए यहाँ ना जाये।

दूसरी बात नॉट करने वाली यह की आपको एक ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से साल में केवल 3 बार ही जानकारी लेने की अनुमति देता है।

इसे भी पढ़े – शेयर मार्केट कैसे सीखे?

  • सबसे पहले आपको बीमा इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (IIB.GOV.IN) की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपको होम पेज पर क्विक लिंक्स सेक्शन मिलेगा। वी सेवा “V-Seva” के लिंक पर क्लिक करें और अब आपके सामने एक फॉर्म खुल चूका है।
  • आपको पूरी जानकारी भर लेनी है और कैप्चा मिलेगा फिर फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • अब आपके सामने बाइक बिमा पालिसी का सारा विवरण दिखेगा जहा आप इन्शुरन्स डेट की एक्सपायरी को देख सकतें है।

वाहन वेबसाइट के जरिये

सड़क और परिवहन प्राधिकरण मंत्रालय अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सभी वाहन बीमा पॉलिसी रिकॉर्ड रखता है। जहां आप जा सकते हैं और अपनी बाइक बीमा पॉलिसी की स्थिति की जांच कर सकते हैं। टू व्हीलर इंश्योरेंस की एक्सपायरी आसानी से जांचने के लिए हमारे दिए गए निर्देशों का पालन करें।

  • वाहन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये और आसानी से बिमा इन्शुरन्स की स्टेटस देख ले।
  • वाहन की मेन पेज पर आप मेनू बार में पर “Know your vehicle details” का एक बटन पा सकते हैं। क्लिक करो।
  • अब आपको गाड़ी के डिटेल भरनी होगी साथ ही एक वेरिफिकेशन करना होगा कि गाडी आपकी है।
  • अब Search Vehicle के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • आपके सामने आपकी बाइक बीमा पॉलिसी का पूरा विवरण आपके सामने है। यहां जांचें कि बीमा पॉलिसी की समाप्ति तिथि क्या है।

बीमा कंपनी के माध्यम से

तीसरा विकल्प यह यदि आप आपने बाइक इन्शुरन्स की ऑनलाइन स्थिति चेक करना चाहते है तो जिससे आपने गाड़ी का इन्शुरन्स लिया है उनकी वेबसाइट पर लॉगिन करे और पूरी डिटेल्स जान सकतें है।

चूँकि मार्किट में बहुत 2 व्हीलर इन्शुरन्स प्रोवाइडर है इसलिए इसलिए ये बता पाना थोड़ा सा मुश्किल है की क्या प्रक्रिया होगी जानने की हालाँकि ज्यादातर इन्शुरन्स कंपनी केवल गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आपको इन्शुरन्स स्टेटस की जानकारी देते है।

App के माध्यम से Bike Insurance Check Online

मुझे जो सबसे अच्छा लगा वो एप के इस्तेमाल से ३ मिनट के अंदर ही आपको बाइक के इन्शुरन्स स्टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

  • इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें या लिंक से डाउनलोड करें – Vehicle Information App
  • डाउनलोड होने के बाद केवल बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और सर्च के बटन पर क्लिक करें।
  • मात्र 30 सेकंड में आपके पास अपनी गाड़ी इन्शुरन्स एक्सपायरी डेट चेक को करें।

बाइक बीमा कितने प्रकार के होते हैं?

मार्किट में इन्शुरन्स देने वाली कंपनियों ज्यादातर दो तरह के बाइक इन्शुरन्स देते है। निचे डिटेल्स है देखें।

  • थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस – Third Party Bike Insurance
  • व्यापक बाइक बीमा – Comprehensive Bike Insurance

इसे भी पढ़े – Best Two Wheeler Insurance Hindi

दोनों के बीच का अंतर

थर्ड पार्टी इन्सुरांस चोरी, डैमेज, दूसरे किसी व्यक्ति की सम्पत्ति या उसके नुक्सान की भरपाई करता है वही व्यापक बाइक बीमा आपकी स्वं की बाइक चोरी या डैमेज के नुक्सान की पूर्ति करता है। यह एक महत्वपूर्ण अंतर है जो आपके कवर के क्षेत्र को परिभाषित करता है।

दोनों बीमा पॉलिसियां पहले से ही एक निश्चित समय पर समाप्त हो जाती हैं लेकिन अगर आप बाइक बीमा पॉलिसी को समय पर नवीनीकृत करवाते हैं तो आपको कुछ लाभ मिलते हैं।

FAQ – Bike Ka Insurance Kaise Check Kare Online

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कितने का होता है?

डिजिट बाइक इन्शुरन्स 899 रूपये से शुरू है और आईसीआईसीआई लोम्बार्ट 921 रुपये से शुरू है बिना किसी इंस्पेक्शन के।

वाहन बीमा कितने प्रकार के होते हैं?

बाइक बीमा दो प्रकार के होते है थर्ड पार्टी और कंप्रिहेंसिव बीमा पॉलिसी

बाइक इंश्योरेंस का चालान कितने का है?

यदि आपके पास बाइक का बीमा नहीं है तो उसका चालान किया जा सकता है जो नए नियम के अनुसार 2 हजार का होगा।

बीमा पॉलिसी शब्द कौन सी भाषा के मेल से बना है?

बीमा एक फारसी शब्द है जिसका अर्थ है जिम्मेदारी लेना और पालिसी एक इंग्लिश शब्द है जिसका मतलब निति होता है।

Final Verdict – Bike Ka Insurance Kaise Check Kare Online

मैंआशा करता हूँ आपको इस (Bike Ka Insurance Kaise Check Kare) लेख ने आपके सवालो का जवाब दिया होगा। अगर सबसे आसानी से अपनी बाइक के इन्शुरन्स की डेट पता करना चाहते है तो एप बेहतरीन विकल्प है।

यदि इस (Bike Ka Insurance Kaise Check Kare) लेख ने आपकी हेल्प की है शेयर कर सकते हैं। यदि आपके मन में कोई सवाल रहता है कमेंट बॉक्स में सवाल करें। धन्यवाद!

इसे भी पढ़े – भारत में सबसे सस्ता टर्म प्लान

  • Tata Technologies IPO

    Tata Group का 18 साल बाद आईपीओ जो आपके इन्वेस्टमेंट को डबल कर देगा। Tata Technologies IPO

  • Mutual Fund; मात्र 500 रुपये की SIP से करोड़पति

    Mutual Fund; मात्र 500 रुपये की SIP से करोड़पति

  • 2.35 रुपये से 282 रुपये एनबीएफसी का यह शेयर पांच साल में मल्टीबैगर बन गया

    2.35 रुपये से 282 रुपये: NBFC का यह शेयर पांच साल में Multibagger बन गया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top