PAPL SBI Loan Details in Hindi

PAPL SBI Loan Details in Hindi – मुझे पता है कि आप एसबीआई योनो पीएपीएल लोन (SBI Yono PAPL Loan) की जानकारी के लिए यहां आए हैं। एक नया नाम आपको उत्साहित करता है और अगर आप जानना चाहते हैं कि एसबीआई योनो पीएपीएल क्या है तो इस लेख में आपके लिए केवल 3 मिनट लगेंगे और आपको पीएपीएल एसबीआई ऋण विवरण हिंदी (PAPL SBI Loan Details in Hindi) में मिलेगा।

आपको SBI Yono PAPL Loan की पूरी जानकारी दी जाएगी कि आप कैसे ये लोन ले सकतें हैं और आपको किन किन बातों, सावधानियों और दस्तावेजों की आवश्कता होगी लेकिन पहले जानतें हैं SBI Yono PAPL है क्या?

PAPL SBI Loan क्या है?

आपको इसके समझने के लिए सबसे आसान तरीका बताता हूँ PAPL फुल फ्रॉम हैं प्री एप्रूव्ड पर्सनल लोन (Per Approved Personal Loan) सही माने में यह एक पर्सनल लोन है जो एस बी आई कुछ ख़ास लोगों को देती है वो आप भी हो सकतें हैं।

असल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ही नहीं तक़रीबन सभी अपने ग्राहकों का डाटा स्टोर करती है जिसमे ये ग्राहक के सिविल स्कोर, सैलरी स्टेटमेंट, टर्नओवर जैसे कुछ जरूरी जानकारियों को अपने सर्वर पर स्टोर करते हैं।

स्टोर डाटा का बैंक अध्यन करता है मतलब ये हैं बैंक अच्छे फाइनेंशियल बैकग्राउंड के ग्राहकों को चिन्हित करता है। फिर इस सभी चिन्हित ग्राहकों को Yono एप में उनको एक नोटिफिकेशन भेजता है दूसरी स्थिति में आपको बैंक उस एप के रजिस्टर नंबर पर पर एसएमएस के जरिये से SBI PAPL Loan के ऑफर की जानकारी देता है।

PAPL SBI Loan Details in Hindi

अब हमारा अगला पड़ाव है कि आप कैसे इस लोन सुविधा का लाभ उठा सकतें हैं। सबकुछ आपको निचे विस्तार से देखने को मिलेगा।

SBI PAPL Loan किसको मिला है?

जैसा की आपको पता पढ़ा होगा की यह लोन कुछ खास ग्राहको के लिए है जिनका डाटा बैंक के पास है और उनकी वित्तीय स्थिति अच्छी है ऐसे ग्राहकों को बिना किसी गारंटी PAPL स्कीम के तहत लोन का ऑफर दिया जाता है यदि उनको जरूरत होती है तो बैंक उनको लोन देता है।

SBI PAPL Loan कितना मिल सकता है?

यदि आप SBI PAPL Loan के पात्र हैं तो सामान्य तौर पर बैंक आपके सालाना सैलरी का तीन गुना ऋण दे सकता है लेकिन कुछ परिस्थितियों में कम या ज्यादा हो सकता है जिसे आप अपने पर्सनल जरूरत या बिज़नेस को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकतें हैं।

SBI PAPL ऋण पात्रता मानदंड क्या है?

हालांकि बैंक के पास आपका सारा डेटा है, लेकिन आपको जानकारी होनी चाहिए कि योनो पीएपीएल लोन के लिए बैंक आपसे कुछ बुनियादी और जरूरी चीजें मांगेगा। जिसे निचे लिस्ट में दर्शाया गया है।

  • आपको भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक होना चाहिए।
  • आपका मासिक औसत वेतन 25 हजार से कम नहीं होना चाहिए।
  • आपका किसी भी बैंक में एनपीए खाता नहीं हो।
  • आपका सिबिल स्कोर कम से कम 650 होना अनिवार्य है।
  • यदि आपका कोई दूसरा लोन चल रहा है तो सुनिश्चित करें एक भी किश्त टूटी नहीं हो।

PAPL लोन पर ब्याज कितना है?

PAPL एक असुरक्षित ऋण है जिसकी ब्याज दरों को तीन स्लैब में बांटा गया है, आइए जानते हैं कि आप किस श्रेणी में आते हैं।

PAPL Scheme1 year MCLR2 year MCLRप्रभावी ब्याज दर बाकी सभी के लिए
PAPL Interest Rate7.00% प्रति वर्ष5.60% प्रति वर्ष12.60 % प्रति वर्ष
PAPL SBI Loan Details in Hindi

MCLR – बैंको ने साल 2016 में एमसीएलआर शुरुवात की, आप जानतें होंगे कोई भी बैंक बेस रेट से निचे आपसे ब्याज नहीं उसूल सकता। अब बैंको ने बेस रेट की जगह एमसीएलआर का इस्तेमाल कर रहें जो सीमांत लागत, आवधिक प्रीमियम, परिचालन व्यय और नकद आरक्षित अनुपात बनाए रखने की लागत के आधार पर की जाती है और बैंक आपको इसी कैलकुलेशन के आधार पर आपको लोन देता है। इसकी वजह से आपके लोन चाहे वो होम लोन हों वो भी सस्ता हो गया।

SBI YONO PAPL लोन के शुल्क?

कोई भी लोन लें, किसी भी बैंक से लोन लें, किसी भी तरह का लोन लें, इन सभी के लिए बैंक आपसे कितनी तरह का चार्ज लेगा, पूरी जानकारी मांगे क्योंकि अक्सर बैंक के कर्मचारी इनके बारे में पूरी जानकारी नहीं देते हैं।

एसबीआई योनो PAPL पर्सनल लोन पर लागू शुल्क और शुल्क निम्नलिखित है;

प्रोसेसिंग शुल्कस्वीकृत ऋण राशि का 1% प्लस जीएसटी
दंडात्मक ब्याजडिफ़ॉल्ट होने की स्थिति में राशि पर लागू ब्याज दर से अधिक 2% प्रति माह चार्ज लिया जाता है
पूर्व भुगतान शुल्कबैंक ऋण के समय से पहले निपटान पर मूल राशि का 3% चार्ज करेगा (आप से किसी भी खाते को बंद करने के लिए कोई पूर्व भुगतान / फौजदारी शुल्क नहीं)
PAPL SBI Loan Details in Hindi

आवेदन कैसे करें? (PAPL SBI Loan Details in Hindi)

अब बात आती है कि यदि आपके पास SBI बैंक के पप्ल का ऑफर दिया है तो आप कैसे आवेदन कर सकतें हैं। निचे दिए गए स्टेप को ध्यान पूर्वक पढ़ें जो आपके लोन आवेदन में आसानी करेगी।

  • यदि आपने Yono App फ़ोन से हटा दिया है तो इसको इंस्टाल करें। लॉगिन होने पर आपको कुछ इस तरह का (Congratulation you are eligible for instant pre-approved personal loan of 425000 Rupee. no branch visit no document required instant credit.) पॉपअप होगा।
  • सबसे पहले आपको Avail now पर क्लिक करना होगा जो आपको एक नए विंडो में ले जाएगी।
  • अब आपको इस पेज में दिए गए फॉर्म को ध्यान पूर्वक भर दें और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको जिस बैंक में लोन अमाउंट क्रेडिट करना हैं भरे साथ ही EMI की स्टार्ट तारीख की भी जानकारी देने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने TERM एंड कंडीशन का पेज है जिसे अच्छी तरह पढ़े और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  • आपने सामने एक रिव्यु विंडो हैं जहाँ आपको जांचने होगा की दी गई सारी जानकारी सही है फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल वेरफिकेशन ओटीपी जिसे भर कर सबमिट पर क्लिक करें।
  • बस कुछ ही देर में आपके बैंक खाते में लोन अमाउंट ट्रांसफर हो जायेगा।

ऋण की चुकौती कैसे करें? (PAPL SBI Loan Details in Hindi)

यह लोन आपके बचत बैंक खाते से जुड़ा हुआ है, जैसे ही ईएमआई देय होगी, ऋण की किस्त अपने आप कट जाएगी।
आपको सुनिश्चित करना होगा जब लोन किश्त के तारीख हो तो आपके बैंक अकॉउंट में पैसा होने चाहिए।

मुझे आशा है आप जिस (PAPL SBI Loan Details in Hindi) विषय के जानकारी चाहते थे वो आपको मिल गई होगी इसके बाद में यदि आपके मन में कोई भी सवाल रहता है तो कमेंट बॉक्स में सवाल दाग दें।

धन्यवाद

Latest Articles

  • Houston Truck Accident Lawyers: Advocates for Justice in the Aftermath of Collisions

  • Car Wreck Lawyer: Navigating Legal Avenues After a Collision

  • The Role and Benefits of Hiring 18 Wheeler Accident Lawyers 

  • What Does a Car Accident Attorney Do?

  • The Role and Benefits of Hiring a Car Accident Lawyer

  • Tata Technologies IPO

    Tata Group का 18 साल बाद आईपीओ जो आपके इन्वेस्टमेंट को डबल कर देगा। Tata Technologies IPO

4 thoughts on “PAPL SBI Loan Details in Hindi”

Leave a Comment