ये टॉपिक ( Education Loan Kaise Milta Hai) बहुत जरूरी हैं उन माता पिता और प्रतिभाशाली बच्चो के लिए जो आपने उज्जवल भविष्य के लिए उसको उच्चस्तरीय शिक्षा प्राप्त करना चाहते है लेकिन शिक्षा में इतनी महंगाई हो गयी की लोगो के सपने टूटते जा रहे हैं। यदि आप भी 12 के बाद अच्छे शिक्षण संसथान में पढ़ने के इच्छुक हैं लेकिन फीस बहुत है जिसके लिए बैंक आपको एजुकेशन लोन देता है।
एजुकेशन लोन लेना आसान नहीं हैं लेकिन सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक इसकी सहूलियत देते हैं। जिसके लिए उचित दस्तावेज की आवश्कता होगी। ये पोस्ट आपके सरे सवालों के जवाब देने वाला है. एजुकेशन लोन कैसे मिलेगा, एजुकेशन लोन कितना मिल सकता है, एजुकेशन लोन कौन ले सकता है, एजुकेशन लोन के दस्तावेज क्या लगेंगे इत्त्यादि।
5-साल एजुकेशन लोन लेना मुश्किल और महंगा था आज काफी आसान और सस्ता है। जिससे छात्र अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। यदि देश शीर्ष विद्यालय में पढ़ना के इच्छुक है तो मोरेटोरियम या पुनर्भुगतान अवकाश लोन की तलाश कर रहे हैं, तो यह लेख आपकी मदद कर सकता है।
बस 3 मिनट में आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी एजुकेशन लोन (Education Loan Kaise Milta Hai) के बारे में !
इसेभीपढ़े – Home Loan Kaise Prapt Kre
शिक्षा ऋण लेने के लिए कौन पात्र है – Who is Eligible For Taking an Education Loan
एजुकेशन लोन कैसे मिलता है (Education Loan Kaise Milta Hai)की सब पहले जान ले की उसके पात्र है की नहीं
- छात्र का भारतीय नागरिक होना चाहिए
- छात्र की आयु 16-35 वर्ष होनी चाहिए
- उसे भारतीय मान्तया प्राप्त प्रमुख संस्थानों में नियमित फुल टाइम डिग्री/डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना होगा
- बड़े लोन अमाउंट के लिए गारंटर की होना चाहिए
- इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) हैदराबाद और मोहाली परिसर द्वारा प्रस्तावित वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारियों (PGPMAX) के लिए प्रबंधन में स्नातकोत्तर कार्यक्रम
इसेभीपढ़े – ICICI Bank Personal Loan Kaise Le
बैंक जब कोई लोन देता है तो सबसे पहले वसूली को चेक करता है बैंक देखता है की लोन लेने वाला व्यक्ति इसे अदा कर पायेगा की नहीं इसलिए एजुकेशन लोन उन लोगों को अधिक मिलता है जो इसे चूका पाने की क्षमता रखते है. छात्र आपने लोन को पढाई पूरी होने के उपरांत चूका सकते हैं।
How Much do You Get the Education Loan?
दोस्तों आमतौर पर बैंक देश में पढ़ाई के लिए 10 से 15 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन देता है, विदेश में पढ़ाई के लिए 20 से 25 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। शिक्षा ऋण विनियमित नहीं है इसलिए बैंक या वित्तीय संस्थान कम या ज्यादा कर सकते हैं। यह एजुकेशन लोन आपके सभी खर्चों जैसे हॉस्टल का किराया, किताब का खर्च और पेपर फीस को कवर करता है।
लेकिन अगर आपका एजुकेशन लोन अमाउंट 4 लाख रुपये है तो बिना कुछ खर्चे किये बैंक आपको सारी रकम लोन देगा लेकिन आपका लोन अमाउंट 4-लाख है तो कुल अमाउंट का आपको 20% देना होगा बाकि 80% बैंक देगा।
इसेभीपढ़े – Gold Loan Kasie Milta Hai
Education Loan Interest Rate 2021 – शिक्षा ऋण ब्याज दर 2021
यहां आपकी सुविधा के लिए, मैंने सबसे कम शिक्षा ऋण ब्याज वाले बैंकों की सूची दी है जो आपको बैंक चयन में मदद करेंगे।
Bank | Rate Of Intrest | Processing Charge |
---|---|---|
UCO Bank | 4.00% to 9.95% p.a. | Nil |
Bank Of Baroda | 6.75% to 9.85% p.a. | 1% of the loan amount |
Bank Of India | 6.80% to 10.05% p.a. | Up to Rs.5,000 |
Andhra Bank | 6.80% to 10.05% | Contact the bank |
State Bank Of India | 6.85% to 8.65% p.a. | Up to Rs.10,000 |
IDBI Bank | 6.90% to 8.90% p.a. | Contact the bank |
Punjab National Bank | 7.30% to 9.80% p.a. | 1% of the loan amount |
Canara Bank | 7.35% to 9.35% p.a. | Nil |
Syndicate Bank | 7.35% to 9.35% p.a. | Nil |
Central Bank Of India | 8.50% to 9.00% p.a. | Courses in India: Nil |
Jammu & Kashmir Bank | 8.70% to 10.70% p.a. | 1% of the loan amount |
HDFC | 9.40% to 13.34% p.a. | Up to 1% of the loan amount |
Karur Vysya Bank | 10.05% p.a. onwards | Nil |
Federal Bank | 10.05% p.a. onwards | Contact the bank |
ICICI Bank | 10.50% p.a. onwards | RAAC pricing + GST |
इसेभीपढ़े – HDFC Business Loan Kaise Milta Hai
किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है Education Loan लेने के लिए
छात्र या उनके माता-पिता अपने बच्चे के ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या प्रोफेशनल कोर्स के लिए बैंक से एजुकेशन लोन ले सकते हैं (Education Loan Kaise Milta Hai)। हालांकि कॉलेज को सरकार से मान्यता मिलनी चाहिए। आप चाहे तो ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें है
दोस्तों, अब आपको यह जानना होगा कि Education Loan Kaise Milta Hai, एजुकेशन लोन लेने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है और कैसे तय्यरी करनी है। सबसे पहले बैंक से एजुकेशन लोन फॉर्म लेना है जिसके साथ आपको पहचान प्रमाण, आयु प्रमाण आदि जैसे दस्तावेज देने होते हैं. सबसे आसानी से आपको उस बैंक से एजुकेशन लोन मिलेगा जहाँ आपका बैंक अकाउंट हैं यह सबसे आसान तरीका होगा एजुकेशन लोन लेने के लिए।
दोस्तों आज आपने सीखा की एजुकेशन लोन कैसे मिलता है, किसको एजुकेशन मिल सकता है, किन डाक्यूमेंट्स की आवश्कता होती है और बहुत कुछ। अगर आपको मेरा ये काम पसंद आया है तो अपने दोस्तों को शेयर करें ताकि वो भी लाभ ले सकें। और यदि आपको कोई शंका है तो कमेंट बॉक्स सवाल करें आपको जल्द जवाब मिल जायेगा।
इसेभीपढ़े – Best Loan App
आपका शुक्रिया शेयर करने के लिए
-
Tata Group का 18 साल बाद आईपीओ जो आपके इन्वेस्टमेंट को डबल कर देगा। Tata Technologies IPO
-
Mutual Fund; मात्र 500 रुपये की SIP से करोड़पति
-
-
बीमा कितने प्रकार के होते हैं? | Bima Kitne Parkar Ke Hote Hai?
-
Guatam Adani 2021 के दुनिया के दूसरे अमीर व्यक्ति, Jeff Bezos, Elon Musk को भी पछाड़ा