HDFC Bank Business Loan Kaise Le | HDFC Bank Se Loan Kaise Milega | HDFC Business Loan Hindi

दोस्तों क्या आप भी अपना बिजनेस शुरू करने के लिए बिजनेस लोन की तलाश में हैं तो आप इस समस्या का सामना कर रहे हैं कि HDFC Bank Business Loan Kaise Le। यदि आप बिज़नेस आरम्भ करना है तो अपनी जमा पूंजी का कम से कम इस्तेमाल करे और ज्यादा से ज्यादा लोन को ही प्राथमिकता दे।

दोस्तों आप इस लेख को पढ़ रहे मतलब साफ़ आप आपने बिज़नेस शुरू करना चाहते है लेकिन पैसे की समस्या हो रही है। मित्रों आप में से बहुत से लोग आपने छोटा या बड़ा कारोबार शुरू करना है लेकिन इस वक्त सबसे बड़ी समस्या फण्ड कहाँ से लाएं। आज आप आस पास देख्नेगे तो महंगाई बहुत बढ़ गयी है जिससे अपने बचत से व्यापर करना मुश्किल है और ना ही अच्छा विचार है।

यदि अब अपने पूरा मन बना लिया है की अपना बिज़नेस शुरू करना है लेकिन समस्या पैसा है घबराने की आवश्कता नहीं है मै आपको इस लेख में पूरी जानकारी देने वाला हूँ की आप एचडीएफसी बैंक से किस प्रकार बिज़नेस लोन आसानी से प्राप्त कर सकतें हैं. एचडीएफसी बैंक बिज़नेस लोन के लिए किन डाक्यूमेंट्स की आवश्कता होगी, कब तक आपका बिज़नेस लोन अप्प्रूव हो जायेगा, कितना इंस्ट्रस्ट देना पड़ेगा और भी बहुत सी जानकारी से अवगत कराऊंगा।

बिना देर किये लेख में आगे बढ़ते हैं और सीखते कसिए आपको HDFC Bank Business Loan Milega और HDFC Bank Business Loan Kaise Le

इसेभीपढ़ेGold Loan Kasie Milta Hai

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) से बिजनेस लोन कौन ले सकता है? HDFC Bank Business Loan Kaise Le

दोस्तों सबसे पहले यह देखना जरूरी है कि एचडीएफसी बैंक बिजनेस लोन के पात्र हैं या नहीं।

  • आपकी उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए और कर्ज चुकाने तक आपकी उम्र 65 साल तक ही हो।
  • आप Self-Employed होने चाहिए।
  • आपका कम से कम 40 लाख का टर्नओवर होना चाहिए।
  • आपको 3 साल का करेंट बिज़नेस का अनुभव के साथ 5 साल का ओवरआल व्यापर के एक्सपीरियंस चाहिए।
  • आपकी न्यूनतम वार्षिक आय 1.5 लाख रुपये होनी चाहिए।

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) से बिज़नेस लोन लेने के किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

दोस्तों अगर आप ने एलिजिबिलिटी क्रिटिरिअ को पार कर लिया है तो अब आपको बिज़नेस लोन के लिए आवेदन करने से पहले तैयार करने के लिए ये महत्वपूर्ण दस्तावेज़ हैं। HDFC Bank Business Loan Kaise Le और HDFC Business Loan Eligibility Documents

  • आपका एक आईडी प्रूफ
  • एक एड्रेस प्रूफ
  • वेतन पर्ची
  • पिछले छह महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • सीए से प्रमाणित या ऑडिटेड के बाद पिछले 2 वर्षों के लिए आय, बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाते की गणना के साथ नवीनतम आईटीआर
  • निरंतरता का प्रमाण (ITR / व्यापार लाइसेंस / स्थापना / बिक्री कर प्रमाणपत्र)
  • अन्य अनिवार्य दस्तावेज, केवल प्रस्ताव। डिक्लेरेशन या पार्टनरशिप डीड की प्रमाणित कॉपी, मेमोरेंडम की प्रमाणित सच्ची कॉपी और एसोसिएशन ऑफ आर्टिकल्स (निदेशक द्वारा सत्यापित) और बोर्ड रेजोल्यूशन (मूल)

इसेभीपढ़ेBest Loan App  

HDFC Bank से कितना बिज़नेस लोन मिलेगा?

दोस्तों पेपर पूरा करने के बाद भी आपके मन में एक सवाल होगा कि कितना पैसा मिलेगा। तो आपको बता दें कि HDFC बैंक 40 लाख तक का बिजनेस लोन देता है। यह आप पर निर्भर करता है कि आपको कितनी जरूरत है, आप अपनी जरूरत के हिसाब से लोन अप्लाई कर सकते हैं।

इसेभीपढ़ेEducation Loan Kaise Le

HDFC बैंक से बिज़नेस लोन कितने समय के लिए मिलेगा?

दूसरा सवाल कि लोन चुकाने के लिए आपको कितना समय मिलता है? एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)आपको आपको 12 महीने से 48 महीने का समय प्रदान करता है ये आप पर निर्भर हैं कितने समय के लिए लेते है हाँ लम्बे समय के लिए छोटी किश्त होती है।

HDFC बैंक से बिजनेस लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा? HDFC Business Loan Interest Rate

दोस्तों HDFC बैंक से मिलने वाले लोन अमाउंट पर आपको 11.90 फीसदी से लेकर 21.35 प्रतिशत ब्याज सालाना लगेगा। साथ ही बैंक आपसे मिनिमम 2.5% प्रोसेसिंग फीस लेगा जो 1-हजार रुपये से लेकर 25-हजार तक हो सकता ये वेतनभोगी ग्राहकों के लिए है लेकिन सेल्फ एप्म्लोये के ये राशि 75-हजार तक हो सकती है। बैंक आपसे एक पूर्व भुगतान शुल्क भी लेता है जो 2% से 4% तक होता है।

इसेभीपढ़ेHome Loan Kaise Prapt Kre

HDFC बैंक बिजनेस लोन ही क्यों?

  • आपको केवल आपके द्वारा उपयोग की गई ऋण राशि पर ब्याज का भुगतान करने की आवश्यकता है।
  • यहां आप अधिक ऋण राशि प्राप्त कर सकते हैं।
  • यहां आपको वर्किंग इंटरेस्ट रेट मिलता है।
  • लोन राशि का उपयोग करके आप अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं।

इसेभीपढ़ेICICI Bank Personal Loan Kaise Le

आप चाहें तो यहां से एचडीएफसी बैंक बिजनेस लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

दोस्तों इस HDFC Bank Business Loan Kaise Le पोस्ट में आपने जाना कि बिजनेस लोन के लिए आपको कौन से दस्तावेज चाहिए, कौन मिल सकता है, कितनी लोन राशि मिल सकती है, कितना ब्याज लगता है, आपको लोन कब तक मिलेगा और भी बहुत सी जानकारी। दोस्तों अगर आपको मेरा यह काम पसंद आया है और आपको इस लेख में कोई अच्छी जानकारी मिली है तो इसे शेयर जरूर करें ताकि कोई और भी इसका फायदा उठा सके।

दोस्तों आपने ये लेख बहुत ध्यानपूर्वक पढ़ा जिसके लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूँ। यदि आपके कोई शंका हो तो बेझिझक कमेंट बॉक्स में सवाल कर सकते है आपको जल्दी ही उत्तर मिल जायेगा।

आपका शुक्रिया पोस्ट को शेयर करने के लिए!

  • Tata Technologies IPO

    Tata Group का 18 साल बाद आईपीओ जो आपके इन्वेस्टमेंट को डबल कर देगा। Tata Technologies IPO

  • Mutual Fund; मात्र 500 रुपये की SIP से करोड़पति

    Mutual Fund; मात्र 500 रुपये की SIP से करोड़पति

  • 2.35 रुपये से 282 रुपये एनबीएफसी का यह शेयर पांच साल में मल्टीबैगर बन गया

    2.35 रुपये से 282 रुपये: NBFC का यह शेयर पांच साल में Multibagger बन गया

  • Share Market; यह MicroCap कंपनी 41 बोनस दे रही है

    Share Market; यह MicroCap कंपनी 4:1 बोनस दे रही है

  • बीमा कितने प्रकार के होते हैं

    बीमा कितने प्रकार के होते हैं? | Bima Kitne Parkar Ke Hote Hai?

  • Guatam Adani 2021 के दुनिया के दूसरे अमीर व्यक्ति

    Guatam Adani 2021 के दुनिया के दूसरे अमीर व्यक्ति, Jeff Bezos, Elon Musk को भी पछाड़ा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top