Gold Loan Kaise Le | गोल्ड लोन कैसे लें | सबसे कम इंटरेस्ट किस बैंक का है

Gold Loan Kaise Le? गोल्ड लोन क्या है और कैसे मिलता है? जीवन में अचानक आपको पैसे जरूरत हो जाये तो सबसे आसान तरीके से मिलने वाला लोन इसके लिए आपके घर में रखा सोना बहुत काम आता है। मुथूट गोल्ड फाइनेंस, मण्णापुरम गोल्ड फाइनेंस IIPL जैसी कंपनियां आपको लोन की सुविधा देती है।

अब कुछ सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंक भी गोल्ड लोन दे रहे है. इसमें आपको सोने सिक्के या घर में रखे आभूषण को गिरवी रख कर पैसे मिल जातें हैं। आपका सुना सुरक्षित रहता है जब आप ली गयी रकम को चूका देते है तो गिरवी रखे सिक्के या आभूषण वापस मिल जातें हैं।

लेकिन आपको लोन पर कुछ ब्याज देना होता है जो पर्सनल लोन के ब्याज की तुलना में यह बहुत कम होता है और आपको अपना गोल्ड लोन कम से कम समय में पास हो जाता है कैश आपके हाथों में होता है।

दोस्तों मेरा मकसद आपको अच्छा और सबसे कम ब्याज लेने वाले की जानकारी देना है बस आपको Gold Loan Kaise Le लेख को ध्यानपूर्वक पूरा लेख पढ़ना है और जिससे कोई भी जानकारी आपसे छूट ना जाये।

इसेभीपढ़ेBest Loan App  

गोल्ड लोन पर कितना ब्याज लगता है और Gold Loan Kaise Le

दोस्तों आपको ये ध्यान देने वाली बात ये होती है की जिस बैंक या गोल्ड फाइनेंस कंपनी लोन ले रहे है वो आपसे कितना ब्याज वसूलता है। सभी बैंक और फाइनेंस कंपनी के अलग अलग ब्याज दर वसूलते है. जैसे की आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन के लिए 9 फीसद से लेकर 19.5 फीसद तक ब्याज लेता है इसके साथ 1 फीसद प्रोसेसिंग चार्ज भी लेता है।

  • मण्णापुरम गोल्ड लोन 12 फीसद ब्याज वसूलता है।
  • IIFL गोल्ड लोन 9.24% से 24% ब्याज वसूलता है
  • Axis Bank गोल्ड लोन 12.5 फीसद ब्याज वसूलता है।
  • HDFC Bank गोल्ड लोन 9.5 फीसद ब्याज वसूलता है।
  • SBI Bank गोल्ड लोन 7.5 फीसद ब्याज वसूलता है।

लेकिन इसके प्रोसेसिंग चार्ज की भी जांच करें। सबसे सस्ता गोल्ड लोन पाने के लिए इस लेख में बने रहें, पढ़ते रहें।

इसेभीपढ़ेEducation Loan Kaise Le

आपको कितना गोल्ड लोन पर कितना पैसा मिलेगा?

गोल्ड लोन कैसे लें (Gold Loan Kaise Le), इसका पहला कदम यह है कि आपको घर में रखा सोना चाहिए जिसे गिरवी रखा जा सके।आमतौर पर आप किसी भी गोल्ड लोन प्रोवाइडर के पास जाते है तो वो सबसे पहले आपके सोने की गुणवत्ता को जांचते है।

सोने में नकली और मिलावट की बहुत अधिक संभावना है, जिसके लिए ऋण प्रदाता सोने की गुणवत्ता की जांच करता है जो अब बहुत सख्त कर दी गई है। सोने की गुणवत्ता का आकलन पश्चात् आपको गुणवत्ता के अनुसार ऋण राशि तय करने देता है।

दोस्तों आपने मन में सोचा होगा कि आपको अपने सोने की कीमत का कितना कर्ज मिलेगा? आरबीआई ने मार्च 2021 में आम आदमी को राहत देते हुए कर्ज की कीमत बढ़ा दी है। पहले इसमें आपके सोने के मूल्य का 75 प्रतिशत मिलता था, जिसे बढ़ाकर 90% कर दिया गया है। यानी अगर आपके सोने की कीमत 1 लाख है तो आपको 90 हजार का लोन मिल सकता है।

इसेभीपढ़ेHome Loan Kaise Prapt Kre

गोल्ड लोन के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता है?

  • एक ID प्रमाण की आवश्यकता होती है जैसे आधार कार्ड / पैन कार्ड / पॉपपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस या कोई अन्य जो सरकार द्वारा मान्य है।
  • अड्रेस प्रूफ के लिए इनमे से कोई भी आधार कार्ड/टेलीफोन बिल/बिजली का बिल/राशन कार्ड /पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस इत्त्यादि
  • किसी उधार देने वाले बैंक या कंपनी द्वारा लिए गए दो पासपोर्ट आकार के फोटो

गोल्ड लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

  • गोल्ड लोन भी किसी अन्य लोन की तरह ही होता है जिसमें आपको चुकाना होता है। यदि आप निर्धारित समय सीमा के भीतर ऋण की किस्त का भुगतान नहीं करते हैं, तो बैंक आप पर 2 से 3 प्रतिशत का जुर्माना लगाएगा।
  • ध्यान रखने की ये है की यदि आपने तीन किश्त तोड़ी तो पेनेल्टी की रकम बैंक बढ़ा देगा।
  • जब आप बैंक में गोल्ड लोन लेते हैं, तो आपको एक कॉन्ट्रैक्ट पेपर पर हस्ताक्षर करवाते हैं, जिस पर एक रुल होता है, यदि आप तीन किस्तें तोड़ते हैं, तो बैंक को आपका पैसा वसूल करने, आपके बंधक को सुनने, बेचने का पूरा अधिकार है। सकता है।
  • कई वित्तीय संस्थान ऋण पर प्रसंस्करण शुल्क लेते हैं और पूर्व भुगतान पर जुर्माना लगाते हैं। प्रोसेसिंग शुल्क .5% से 2% तक हो सकता है।
  • इसके अलावा कई बैंक सोने की गुणवत्ता जांचने के नाम पर वैल्यूएशन चार्ज यानी फीस की वसूली भी करते हैं. लोन लेने से पहले उनकी जांच जरूर कर लें।

इसेभीपढ़ेICICI Bank Personal Loan Kaise Le

गोल्ड लोन के फायदे क्या हैं?

  • गोल्ड लोन अप्प्रोवे होने में एक से दो घंटे लगते है यदि भीड़ नहीं है मात्र 30 मिनट में पैसे आपके हाथ में होता है।
  • पर्सनल लोन से इसकी तुलना करतें है तो गोल्ड लोन पर ब्याज दर काफी कम होती है।
  • सबसे अच्छी बात गोल्ड लोन की ये है की आपको किसी प्रकार की ग्रांटर की आवश्कता नहीं होती है।
  • होम लोन हो या फिर कोई और लोन सभी के लिए आपका सिबिल मतलब की क्रेडिट स्कोर अनिवार्य है लेकिंग गोल्ड लोन में ऐसी कोई प्रक्रिया नहीं है।
  • गोल्ड लोन में प्रीपेमेंट पर पेनेल्टी नहीं लगती लेकिन कुछ बैंक लेते है ध्यान देना होगा।

इसेभीपढ़ेHDFC Business Loan Kaise Milta Hai

गोल्ड लोन पर सबसे कम ब्याज कौन लेता है?

दोस्तों आज के महंगाई के दौर में आपका कुछ पैसा जरूर बचेगा। लेकिन जब अचानक आपको पैसों की जरूरत हो तो आप यह नहीं सोचते कि कौन ज्यादा कम ब्याज ले रहा है। लेकिन Gold Loan Kaise Le की जानकरी आपके भविष्य अवश्य काम आएगी।

केनरा बैंक ने आधिकारिक तौर पर 23 जून 2021 को गोल्ड लोन की इंट्रेस्ट रेट सबसे कम कर दिया है 7.35% सालाना है। और साथ ही 0.50% प्रोसेसिंग चार्ज भी है।

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि अब तक आपको ज्ञान हो गया होगा की Gold Loan Kaise Le, इसकी पूरी जानकारी मिल गई होगी। किस बैंक का कितना ब्याज है, कौन से दस्तावेज लिए जाएंगे और गोल्ड लोन लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए साथ ही गोल्ड लोन के क्या फायदे हैं।

दोस्तों आपसे एक रेकवेस्ट है इस जानकारी अपने दोस्तों और फॅमिली में शेयर करें और हो सकता है उनको कुछ फायदा हो जाये आपके सहारे। मनोरजन के लिए इसे भी पढ़ सकते हैं की नेटफ्लिक्स पर क्या नया होने वाला है।

आपका धन्यवाद शेयर करने के लिए

  • Tata Technologies IPO

    Tata Group का 18 साल बाद आईपीओ जो आपके इन्वेस्टमेंट को डबल कर देगा। Tata Technologies IPO

  • Mutual Fund; मात्र 500 रुपये की SIP से करोड़पति

    Mutual Fund; मात्र 500 रुपये की SIP से करोड़पति

  • 2.35 रुपये से 282 रुपये एनबीएफसी का यह शेयर पांच साल में मल्टीबैगर बन गया

    2.35 रुपये से 282 रुपये: NBFC का यह शेयर पांच साल में Multibagger बन गया

  • Share Market; यह MicroCap कंपनी 41 बोनस दे रही है

    Share Market; यह MicroCap कंपनी 4:1 बोनस दे रही है

  • बीमा कितने प्रकार के होते हैं

    बीमा कितने प्रकार के होते हैं? | Bima Kitne Parkar Ke Hote Hai?

  • Guatam Adani 2021 के दुनिया के दूसरे अमीर व्यक्ति

    Guatam Adani 2021 के दुनिया के दूसरे अमीर व्यक्ति, Jeff Bezos, Elon Musk को भी पछाड़ा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top