आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट | Instant Loan On Aadhar Card | आधार कार्ड से लोन कैसे लें?

आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट – दोस्तों यदि आप भी आधार कार्ड पर लोन लेना चाहते और चाहे वो किसी भी जरूरत के लिए चाहे दुकान के लिए हो, चाहे घर की मरम्मत के लिए हो या फिर आपके पर्सनल जरूरत के लिए हो। आधार कार्ड से लोन आपको सरकार देती है जो सिर्फ आपके घर की मरम्मत या प्लाट खरीदने या माकन लेने के दे रही।

आधार कार्ड से लोन कैसे लें? इसकी पूरी जानकरी आपको मिलने वाली है। इस बेरोजगारी के दौर में आपके पैसे भी नहीं ऐसे में सरकार द्वारा 1-लाख तक की आर्थिक मदद मिल रही है वो बिना किसी गारंटी के। जो आपके नए कारोबार में काफी सहायक होने वाली है।

दोस्तों यहाँ मैंने इस लेख ( आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट ) में आपको पूरी जानकारी दी है जिससे भविष्य में आपको आधार कार्ड से लोन लेने में आसानी होगी। लेकिन आपको सबसे पहले जानना होगा की ये काम कैसे करता है।

ये लेख र कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट ) आपको पूरी सही जानकारी देने वाला है की आप आधार कार्ड से लोन कैसे ले सकतें हैं? आधार कार्ड से लोन के लिए पात्रता क्या है? आधारकार्ड से पर्सनल लोन कहाँ से मिलेगा? आधार कार्ड से बिज़नेस के लिए लोन कहाँ से मिलेगा? आधार कार्ड से लोन कैसे आवेदन करें? आधार कार्ड से होम लोन कैसे मिलेगा? सभी सवालों का जवाब इस लेख ( आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट ) में मिलने वाला है।

आईये शुरू करते है और आपके मन के सआईये शुरू करते है और आपके मन में हो रहे सवालों का जवाब ढूंढते है की किस तरह से आधार कार्ड से लोन कैसे लें?

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए शर्तें क्या हैं?

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए कुछ कायदा कानून बनाया गया। अगर आप उन सभी नियम और शर्तों को पूरा करतें है तो बहुत आसानी आपको आधार कार्ड पर लोन मिल जाता है।

  • आधार से लोन लेने के लिए सबसे पहली शर्त है की आप भारत के नागरिक हो।
  • आधार कार्ड के अनुसार आपकी आयु 23 से कम ना हो और 55 वर्ष से अधिक ना हो।
  • आपका कोई भी दूसरा लोन आधार कार्ड पर नहीं होना चाहिए।
  • आपके पास मोबाइल नंबर होना जरूरी है ओटीपी आएगा।
  • आपके पास पैन कार्ड होना अनिवार्य है।
  • आय प्रमाण पत्र देना होगा (बैंक स्टेटमेंट पिछेल 6 महीने की)

आधार कार्ड से पर्सनल लोन लेने के लिए पात्रता क्या है?

आधार कार्ड से पर्सनल लोन लेने के लिए पात्रता देखते है जो आपको काम आएगी। यहाँ हम बात करेंगे मॉनीविएव लोन एप (Moneyview Loan App) की जो सबसे आसानी पर्सनल लोन देता है आधार पर।

  • आपका वेतन 13500 होना चाहिए, भारत के कुछ महंगे शहरों (मुंबई और एनसीआर के अलावा अन्य मेट्रो सिटी) में 15000 और कुछ शहरों (मुंबई/ठाणे, दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव, गाजियाबाद, फरीदाबाद, आदि) में 20000 वेतन होना अनिवार्य है।
  • स्वरोजगार के लिए जरूरी है 15000 वेतन।
  • आपकी वेतन बैंक आना चाहिए।
  • आपका सिबिल स्कोर 650 से अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से 57 वर्ष के बिच होनी चाहिए।

आधार कार्ड से बिजनेस लोन लेने के लिए पात्रता क्या है?

यहां मैं लैंडिंग कार्ट के बारे में चर्चा करूंगा, जिसके बारे में पूरा लेख उपलब्ध है। लेंडिंगकार्ट और बजाज फिनसर्व एप दोनों ही बिज़नेस लोन देने का काम करतें है लेकिन लँडिंग्कार्ट बिना किसी गारंटी के आपको 2 करोड़ का बिज़नेस लोन देता है। आप चाहें तो पूरा लेख क्लिक करके पढ़ सकते हैं. इसे भी पढ़े –  Lendingkart Business Loan In Hindi

आधार कार्ड से लोन कैसे लें?

आपको यदि आधार कार्ड से लोन लेना है बहुत बातों का ख्याल रखना होता है कि आपको किस तरह का लोन चाहिए। आपको आधार से तीन तरह का लोन मिलता है जिसके लिए कम से कम डॉक्युमेंट्स की जरूरत होती है। लेकिन बैंक या फाइनेंस कंपनी ये जरूर सुनिश्चित करेगा की क्या आप लोन चुकाने में सक्षम है की नहीं जिसके लिए वो आपका बैंक स्टेटमेंट या पैन कार्ड जरूर मांगेगा। निचे मैंने बताया है आपकी तीनो जरूरत (होम लोन, पर्सनल लोन और बिज़नेस लोन) की बारे में पुरे विस्तार से बताया है।

इसेभीपढ़े – PhonePe Se Loan Kasie Milta Hai

आधार कार्ड से कितने प्रकार का लोन ले सकते हैं?

आधार कार्ड से आपक लगभग अपने (आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट) सभी प्रकार के लोन ले सकते है जिसके लिए आपको और डॉक्यूमेंट की आवश्कता होती है जो अकसर हम KYC के लिए जमा करते हैं। आईये देखतें आप आधार कार्ड से कितने प्रकार के लोन ले सकतें है?

  • व्यक्तिगत कर्ज़ – Personal Loan
  • बिज़नेस लोन – Business Loan
  • होम लोन – Home Loan
  • संपत्ति पर लोन – Loan Against Property
  • प्लॉट पर लोन – Loan Against Plot
  • घर के सुधार के लिए लोन – Loan for Home Improvement
  • गृह विस्तार ऋण – Loan for Home Extension

इसे भी पढ़े :Pardhan Mantri Awas Yojan In Hindi

आधार कर पर लोन कहाँ से मिलेगा?

आपने ये तो जान लिया की आपक को कितने प्रकार के लोन मिल सकतें है? लेकिन समस्या ये की आपको पता नहीं है कि आधार कर पर लोन कहाँ से मिलेगा? तो आपको खबराने की आवश्कता नहीं है आपको पूरा पढ़िए तो आपको मालूम हो जायेगा की कौन सा लोन कहाँ से मिलेगा।

यदि आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपको ये दो एप जो पर्सनल लोन देती है आधार कार्ड और कुछ बेसिक दस्तावेजों के आधार पर पहला बजाज फिनसर्व एप और दूसरा मोनीविएव है इंडिया में काफी लोकप्रिय है।

यदि आप अपने बिज़नेस के लिए आधार कार्ड से लोन लेना चाहते है तो इसके लिए भी दो बड़ी और जानी मानी कंपनी है जो बिज़नेस लोन देती है एक आदित्य बिरला कैपिटल (Adity Birla Capital) है और दूसरा लेंडिंगकार्ट (Lendinkart) है आपको बिना कोई गारंटी बिज़नेस लोन देती है।

अगर आपको बाकि बचे किसी भी पांच विकल्प में से किसी भी प्रकार का लोन आधार कार्ड से लेना है तो आपको आधार हाउसिंग पर जाना होगा और लोन अप्लाई करना होगा।

इसे भी पढ़े – Dhani App Kya Hai

आधार कार्ड से कितना लोन मिल सकता है?

अगर आप बिज़नेस के लिए आधार कार्ड से लोन लेना चाहते हैं तो लैंडिंगकार्ट 50-हजार से 2-करोड़ का लोन देता है।

आधार कार्ड से आपको 5-हजार से 5-लाख तक लोन आपको मॉनीविएव से 5 मिनट में मिल सकता है।

यदि घर में मरम्मत करनी है या किसी और प्रकार का काम कराना है। होम लोन लेना है या ज़मीन को गिरवी रख के लोन लेना है तो सबसे अच्छा विकल्प है आधार हाउसिंग है जहाँ सारा काम ऑनलाइन है।

इसे भी पढ़ेICICI Bank Personal Loan Kaise Le

आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट 1 लाख का

यदि आपको लोन चाहिए अर्जेंट तो बहुत से विकल्प है लेकिन सबसे अच्छा विकल्प ये है की आपको कोई भी पर्सनल लोन चुनना चाहिए जो कम दस्तावेजों में आपको लोन दे दे। उसके लिए ऊपर मैंने बहुत से विकल्प सुझाये हैं। लेकिन इस पोस्ट में आपको बेस्ट लोन एप भी दिया है जहाँ कम गस्तावेज़ों में आपको पर्सनल लोन प्रदान करता है।

आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट घर के लिए

आज हम यहाँ बात करेंगे की आपको आधार कार्ड से किस तरह से आपने मकान की मरम्मत के लोन मिल सकता है। मैंने यहाँ बहुत से पोस्ट लिखे है जो पर्सनल लोन कैसे प्राप्त कर सकतें है और साथ लेनडिंग्कार्ट और बजाज फिनसर्व एप से कसिए बिज़नेस लोन मिलेगा उस पर भी लेख मौजूद है जिसका लिंक यह दिया गया है जिससे इच्छुत व्यक्ति जरूर पढ़ें।

इसे भी पढ़े – Bajaj Finserv App Se Personal Loan Kaise le Hindi

इसे भी पढ़े –  Lendingkart Business Loan In Hindi

इसे भी पढ़ेHome Loan Kaise Prapt Kre

यहाँ लोन अप्लाई करने से पहले आपको कुछ दस्तावेजों को तैयार रखना है। जो जरूरी क्यूंकि ये सभी डॉक्यूमेंट चेक जरूर होंगे.

  • आधार कार्ड
  • एक पहचान प्रमाण पात्र (पैन कार्ड या पासपोर्ट)
  • आय प्रमाण पात्र
  • मोबाइल नंबर

आईये देखते है किस तरह से होम लोन के लिए आधार हाउसिंग से किस तरह से लोन अप्लाई कर सकते है। सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करें और होम पर आ जाएँ।

  • आधार हाउसिंग के होम पेज पर आपको एक एक ऑप्शन मिलेगा जहाँ I want to Apply लिखा है वहां अपने जरूरत के हिसाब से ऑप्शन चुने मैंने होम लोन चुना है।
आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट
आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट
  • अब आपके सामने दूसरी विंडो खुल गयी होगी जैसा की चित्र में दिया गया. इसको आपको पूरा भरना है जहाँ स्टार का निशान है वो जरूर भरना है और कुछ ऑप्शनल है जैसे की ईमेल आईडी, पिन कोड और लैंड लाइन नंबर।
आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आया होगा जिसे आपको अगली विंडो में भर के प्रोसेस कर देना है।
  • अब आपके पास एक ऑप्शन आया होगा की आधारहॉउसिंग.इन का अधिकारी आपसे बात करेगा और आपके डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करेगा।
  • डॉक्यूमेंट वेरफिकेशन के बाद आपका लोन आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

दोस्तों मुझे आशा है आपके सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा। यदि आपको मेरे इस पोस्ट (आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट) से आपका ज्ञान बढ़ा है तो शेयर करना ना भूलें। यदि आपके मन कोई भी सवाल है रहता है बिना हिचके कमेंट बॉक्स में सवाल करो, जवाब जल्द दिया जायेगा।

आपका धन्यवाद पोस्ट को पढ़ने के लिए!

Latest Article

  • Tata Technologies IPO

    Tata Group का 18 साल बाद आईपीओ जो आपके इन्वेस्टमेंट को डबल कर देगा। Tata Technologies IPO

  • Mutual Fund; मात्र 500 रुपये की SIP से करोड़पति

    Mutual Fund; मात्र 500 रुपये की SIP से करोड़पति

  • 2.35 रुपये से 282 रुपये एनबीएफसी का यह शेयर पांच साल में मल्टीबैगर बन गया

    2.35 रुपये से 282 रुपये: NBFC का यह शेयर पांच साल में Multibagger बन गया

  • Share Market; यह MicroCap कंपनी 41 बोनस दे रही है

    Share Market; यह MicroCap कंपनी 4:1 बोनस दे रही है

  • बीमा कितने प्रकार के होते हैं

    बीमा कितने प्रकार के होते हैं? | Bima Kitne Parkar Ke Hote Hai?

  • Guatam Adani 2021 के दुनिया के दूसरे अमीर व्यक्ति

    Guatam Adani 2021 के दुनिया के दूसरे अमीर व्यक्ति, Jeff Bezos, Elon Musk को भी पछाड़ा

3 thoughts on “आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट | Instant Loan On Aadhar Card | आधार कार्ड से लोन कैसे लें?”

Leave a Comment