Pradhan Mantri Awas Yojana in Hindi | प्रधानमंत्री आवास योजना

दोस्तों आप अपना घर बनाना चाहते है लेकिन बैंकिंग से लोन आप अफ़्फोर्ड नहीं कर पा रहे है तो घबराने की आवश्कता नहीं है। यदि आपको बैंक से लोन मिल भी जाये तो लोन का इंट्रेस्ट काफी ज्यादा है, और बैंको के बहुत से चार्ज छुपे हुए होते हैं जो बाद में बैंक आपसे वसूलते हैं।

आपको जानकर ख़ुशी होगी की भारत सरकार ने प्रधान मंत्री आवास योजना लॉन्च की है जो आपको घर बनाने के लिए सस्ता लोन प्रदान करती है। चाहे वो शहरी हो या फिर देहाती क्षेत्र हो। मैं इस लेख में आपको पूरी जानकारी देने वाला हूँ बस आपको इसको अंत तक धर्यपूर्वक पढ़ना है।

सबसे पहले आईये सझते हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana in Hindi) के बारे में जानते हैं, वह भी पूरी तरह से हिंदी में।

प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है? – Pradhan Mantri Awas Yojana in Hindi

प्रधान मंत्री आवास योजना सरकार द्वारा चलाया होम लोन स्कीम है जिससे भारत के प्रधान मंत्री द्वारा जून 2015 में भारत की जनता को सस्ते घर प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था. जिसका उद्देश्य मार्च 31, 2022 तक जरूरत मंद लोगों को पानी का कनेक्शन, बिजली की सुविधा और शोचालय की प्रदान करना है।

प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य 2 करोड़ भारतीय लोगों को यह सुविधा उपलब्ध कराना है। (Pradhan Mantri Awas Yojana in Hindi

इसेभीपढ़ेHome Loan Kaise Prapt Kre

प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) की लाभ एवं विशेषताएं क्या है?

दोस्तों प्रधानमंत्री आवास योजना ( Pradhan Mantri Awas Yojana in Hindi ) इस प्रकार है और मुख्य विशेषताएं।

  • होम लोन पर 6.5 फीसदी तक ब्याज की सब्सिडी प्रदान करता है।
  • झुग्गी वासियों के पुनर्वास के लिए रु. 1.00 लाख की सब्सिडी प्रति परिवार प्रदान करता है
  • व्यक्तिगत आवास निर्माण/विस्तार में किफायती आवास की प्रत्येक इकाई के लिए रु. 1.50 लाख तक केंद्रीय सहायता प्रदान करता है।
  • औरतों को सह-आवेदक या गृहस्वामी बनने के लिए प्रोत्साहित करना।
  • ऋण ब्याज सब्सिडी अधिकतम 20 वर्ष या आवेदक द्वारा ली गई अवधि, जो भी कम हो, के लिए लागू है।
  • वरिष्ठ नागरिकों और विकलांगों के लिए ग्राउंड फ्लोर अनिवार्य है।
  • ऋण राशि या संपत्ति मूल्य की कोई सीमा नहीं।

कुछ और महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखा जाना जरूरी है जैसे की भवन निर्माण से पहले मकान का नक्शा मंजूर होना अनिवर्य है। निर्माण राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के दिशा-निर्देशों के अनुसार और मकान/फ्लैट की गुणवत्ता राष्ट्रीय भवन संहिता (NBC) होना चाहिए। भवन का निर्माण पर्यावरण अनुकूल सामग्री से होना अनिवार्य है।

इसेभीपढ़ेICICI Bank Personal Loan Kaise Le

प्रधान मंत्री आवास योजना (PMAY) से किसको लाभ होगा?

अब सवाल ये होता है की प्रधानमंत्री आवास योजना का लोभ कौन ले सकता है और क्या आप इसके पात्र हैं? प्रधानमंत्री आवास योजना के जिनको मिल सकती उनकी लिस्ट निचे दिया है चेक करो।

  • अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के परिवार जिनकी सालाना आय 3 लाख रूपये अधिक ना हो
  • निम्न आय (LIG) वाला परिवार जिनकी वार्षिक 3 लाख रूपये से 6 लाख तक के बिच होती है
  • मध्यम आय समूह I (MIG I) परिवार जिनकी सालाना आय 6 लाख रुपये से 12 लाख रुपये तक हो
  • मध्यम आय समूह II (MIG II) परिवार जिनकी सालाना आय 12 लाख रुपये से 18 लाख रुपये तक हो
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और निम्न आय (LIG) वर्ग के तहत आने वाली महिलाएं

प्रधान मंत्री आवास योजना पात्रता शर्तें- PMAY Eligibility Criteria 2022

यदि आप प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की श्रेणी में आते हैं तो आपको कुछ और मापदंड देखने होंगे कि क्या आप इस सुविधा के पात्र हैं की नहीं?

इसेभीपढ़ेHDFC Business Loan Kaise Milta Hai

  • लाभार्थी किसी भी प्रकार की आवास योजना का लाभ नहीं ले रहा होना चाहिए चाहे वह केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही हो या राज्य सरकार द्वारा।
  • लाभार्थी के किसी भी पास पक्का माकन नहीं होना चाहिए।
  • लाभार्थी परिवार किसी भी प्राथमिक ऋण संस्थान (PLI) से प्रधानमंत्री आवास योजना की सब्सिडी का लाभ नहीं उठा रहा हो।
  • संयुक्त रूप से स्वामित्व वाले या व्यक्तिगत रूप से एकल विवाहित जोड़े सब्सिडी के लिए पात्र होंगे।
  • जिन लोगों ने पहले होम लोन पर सब्सिडी ली थी, वे अब दोबारा सब्सिडी का दावा नहीं कर सकते।
  • MIG आय समूह के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी परिवारों को अपना आधार नंबर जमा करना होगा।
  • सीएलएसएस सब्सिडी केवल उस संपत्ति पर प्राप्त की जा सकती है जिसमें पानी, स्वच्छता, सड़क, सीवरेज, बिजली आदि जैसी बुनियादी सुविधाएं होंगी। यह 2011 की जनगणना के अनुसार वैधानिक कस्बों और नियोजित शहरों सहित अधिसूचित शहरों में भी स्थित होना अनिवार्य है।
  • निम्न और मध्यम आय वाले परिवारों के लोग PMAY 2019 के तहत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना (PMAY) के लिए पात्र होंगे। EWS श्रेणी के लाभार्थियों को योजना के तहत पूरी सहायता मिलेगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) शुरू करने के क्या कारण है?

प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) शुरू करना एक दूरज्ञामि सोच का नतीजा ये इसलिए शुरू किया गया की देश की जनता को पक्के घर सस्ते कीमत पर प्रदान किया जा सकते। जैसे की आप सभी को पता है कि देश में लगभग 25 फीसदी लोग झुग्गी झोपडी में रहते है ये स्कीम खास तौर पे उन लोगों को पक्का घर देने या बनाने के लिए कर्ज देता है जो सब्सडी के साथ है।

प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू करने के 4 प्रमुख कारण है।

इसेभीपढ़ेGold Loan Kasie Milta Hai

  • कमजोर वर्गों के लोगों को किफायती घर बनाने के लिए क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी (CLSS) के माध्यम से होम लोन प्रदान करना जो जरूरतमंद को दिया जाता है और गृह ऋण ब्याज दरों पर सब्सिडी प्रदान करता है। डिटेल में समझने के लिए नीचे चार्ट को देखें।
विवरणकमजोर वर्ग (EWS)निम्न आय वर्ग (LIG)मध्यम आय वर्ग I (MIG)मध्यम आय वर्ग II (MIG II)
वार्षिक आय₹ 3 लाख₹ 3 – 6 लाख₹ 6 – 12 लाख₹ 12 – 18 लाख
ब्याज सब्सिडी6.5%6.5%4.00%3.5%
सब्सिडी की गणना के लिए पात्र लोन राशि₹ 6 लाख तक₹ 6 लाख तक₹ 9 लाख तक₹ 12 लाख तक
अधिकतम लोन अवधि20 वर्षों तक20 वर्षों तक20 वर्षों तक20 वर्षों तक
अधिकतम सब्सिडी₹ 2,67,280 तक₹ 2,67,280 तक₹ 2,35,068 तक₹ 2,30,156 तक
अधिकतम प्लाट क्षेत्रफल30 वर्ग मीटर तक60 वर्ग मीटर तक160 वर्ग मीटर तक200 वर्ग मीटर तक
महिला-स्वामित्व/ सह–आवेदकअनिवार्य नहींअनिवार्य नहींअनिवार्य नहींअनिवार्य नहीं
Pradhan Mantri Awas Yojana in Hindi
  • पीएम आवास योजना EWS परिवारों वालों के लिए मकान की मरम्मत या निर्माण के लिए केंद्र सरकार 1.50 लाख तक की आर्थिक मदद करती है।
  • निजी कंपनियों के साथ मिलकर झुग्गी झोपड़ियों के निवासियों को दूसरी जगह घर उपलब्ध कराना और झुग्गी-झोपड़ियों को शहरी बस्ती में शामिल करना। झुग्गियों में रहने वाले लोगों को घर के लिए एक लाख रुपये भी दिए जाते हैं।
  • सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के साथ साझेदारी में किफायती प्रधान मंत्री आवास प्रदान करना। EWS परिवारों को केंद्र 1.5 लाख तक आर्थिक मदद। सस्ते आवसीय योजना के लिए राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश एजेंसियों या निजी क्षेत्र के साथ पार्टनरशिप कर सकते हैं।

इसेभीपढ़ेBest Loan App 

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2020-21

जब आप प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन करतें हैं तो उसके बाद आपको एक रेफ़्रेन्स कोड मिलेगा जिससे आप ये जान सकते हैं कि आपका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में दर्ज हुआ है की नहीं। जो लिस्ट आपके सामने होगी सिर्फ उनका नाम होगा जिनका आवेदन स्वीकार कर लिया गया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना हिंदुस्तान के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में लागु है इसलिए आपको किसी भी प्रदेश से हो और यदि आप पात्र हैं तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची और प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लिस्ट की अधिक जानकारी के आप दोनों की अलग अलग ऑफिसियल साइट पर जा कर चेक कर सकते हैं

प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

पीएम आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana in Hindi) दो तरह से आवेदन किया जाता एक यदि आप नया आवेदन कर रहे हैं और दूसरा यदि आप मौजूदा होम लोन धारक हैं और प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन कर रहें हैं।

इसेभीपढ़े – Personal Loan Defaulter Legal Action Hindi

नए आवेदकों के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, “http://pmaymis.gov.in/” – PM Awas Yojana आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
  • अब आप सिटीजन असेसमेंट मेनू को ड्राप डाउन में ऑनलाइन अप्लाई में तीसरा विकल्प चुने।
Pradhan Mantri Awas Yojana in Hindi
Pradhan Mantri Awas Yojana in Hindi
  • अब अपना आधार का 12 अंकों का नंबर और नाम भरें।
  • आधार कार्ड का नंबर वेरफिकेशन के बाद आप सीधा PMAY आवेदन पेज पर पहुंच जाओगे।
  • अब आपको अपने कुछ व्यक्तिगत इन्फ्रोमेशन भरना होगा जैसे आय और बैंक स्टेटमेंट जैसी जानकारी भरें।
  • “I am aware of…” चेकबॉक्स पर टिक करें, कैप्चा दर्ज करें और “Save” बटन पर क्लिक करें दें।
  • अब आपके पास आटोमेटिक एप्लीकेशन नंबर है जो भविष्य में एप्लीकेशन को ट्रैक करने में काम आएगी।
  • भरे हुए फॉर्म को प्रिंट आउट और सहायक दस्तावेज ले और अपने निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या फाइनेंशियल संस्थान / बैंकों में फॉर्म जमा करें।

इसेभीपढ़ेEducation Loan Kaise Le

मौजूदा गृह ऋण आवेदकों के लिए आवेदन प्रक्रिया

होम लोन आवेदक जो प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) सब्सिडी के लिए योग्य हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने होम लोन लेते समय इसका लाभ नहीं लिया है, अपना आवेदन दे सकतें हैं। बैंक आपके रिक्वेस्ट को निरक्षण करेगा और नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) को क्लेम के लिए प्रस्तुत करेगा । डेटा वैरिफिकेशन और अन्य जांचों के बाद, NHB उस लोन संस्थान को राशि वितरित करेगा जो आवेदक के संबंधित होम लोन खाते में सब्सिडी क्रेडिट करेगा जिसे लोन में एडजस्ट करेगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन पत्र कैसे डाउनलोड करें?

प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ सिटीजन असेसमेंट मेनू से प्रिंट असेसमेंट का विकल्प चुने। अब आपको कुछ जानकरी भरनी होगी और असेसमेंट आईडी और अब अपना असेसमेंट फॉर्म प्रिंट कर सकतें हैं।

अपने आवेदन की स्थिति को कैसे ट्रैक करें?

प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने फॉर्म का ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं सिर्फ आपको कुछ अपनी जानकारी देनी है या आपने असेसमेंट नंबर के द्वारा।

इसेभीपढ़े – Bajaj Finserv App Se Personal Loan Kaise le Hindi

प्रधानमंत्री आवास योजना कितने प्रकार के हैं?

दोस्तों हो सकता है आपके दिमाग में कोई शंका हो की क्या ये योजना किन के लिए है? प्रधानमंत्री आवास योजना दो प्रकार की है. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी क्षेत्र के निवासियों दोनों के लिए है।

PMAY से जुड़ें बैंक

प्रधानमंत्री आवास योजना हिंदी (Pradhan Mantri Awas Yojana in Hindi) में जाने वो बैंक जो इस योजना से जुड़े हैं

  • भारतीय स्टेट बैंक – SBI
  • बैंक ऑफ बड़ौदा – BOB
  • कर्नाटक बैंक लिमिटेड – KBL
  • आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड – ICICI Bank
  • एचडीएफसी बैंक – HDFC Bank
  • एक्सिस बैंक लिमिटेड – Axis Bank
  • करूर वैश्य बैंक लिमिटेड – Karur Vysya Bank
  • कोटक महिंद्रा बैंक – Kotak Mahindra Bank
  • इंडियाबुल्स – Indiabulls
  • एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस – LIC Housing Finance
  • आईआईएफएल फेडरल बैंक – IIFL
  • यस बैंक – Yes Bank
  • Fullerton
  • बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड – Bajaj Housing Finance

इसेभीपढ़े – Dhani App Kya Hai

दोस्तों मुझे आशा है अभी तक आपको पूरी जानकरी उपलब्ध हो गयी होगी प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana in Hindi) के बारे में. यदि फिर भी कोई सवाल आपके मन में हो तो बिना हिचकिचाए कमेंट बॉक्स में पूंछे जल्द जवाब मिलेगा।

दोस्तों मैं आपसे एक गुजारिश करता हूँ यदि मेरा ये आर्टिकल प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana in Hindi) से आपको जानकारी मिली हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें।

आपका आभार पोस्ट शेयर करने के लिए!

  • Tata Technologies IPO

    Tata Group का 18 साल बाद आईपीओ जो आपके इन्वेस्टमेंट को डबल कर देगा। Tata Technologies IPO

  • Mutual Fund; मात्र 500 रुपये की SIP से करोड़पति

    Mutual Fund; मात्र 500 रुपये की SIP से करोड़पति

  • 2.35 रुपये से 282 रुपये एनबीएफसी का यह शेयर पांच साल में मल्टीबैगर बन गया

    2.35 रुपये से 282 रुपये: NBFC का यह शेयर पांच साल में Multibagger बन गया

  • Share Market; यह MicroCap कंपनी 41 बोनस दे रही है

    Share Market; यह MicroCap कंपनी 4:1 बोनस दे रही है

  • बीमा कितने प्रकार के होते हैं

    बीमा कितने प्रकार के होते हैं? | Bima Kitne Parkar Ke Hote Hai?

  • Guatam Adani 2021 के दुनिया के दूसरे अमीर व्यक्ति

    Guatam Adani 2021 के दुनिया के दूसरे अमीर व्यक्ति, Jeff Bezos, Elon Musk को भी पछाड़ा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top