Bajaj Finserv App Se Personal Loan Kaise le Hindi | बजाज फिनसर्व ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें

दोस्तों जीवन में अचानक आपको पैसे आवश्कता अक्सर पड़ती रहती है आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आया है भारत की सबसे बड़ी नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी बजाज फिनसर्व। ये आर्टिकल आपको पूरी जानकारी देगा की आप Bajaj Finserv App Se Personal Loan Kaise le Hindi मे.

ऐसी बढ़ी हुयी महंगाई में सैलरी से केवल घर के खरचे ही बमुश्किल पुरे हो पाते हैं ऐसे में अचानक कभी आपको पैसें की जरूरत पड़ जाये तो आपको ज्यादा परेशान होने की आवशकता नहीं। यदि लोन चाहिए अर्जेंट तो बजाज फिनसर्व आपकी मदद करने के लिए तैयार है।

आज मै आपको बताने वाला हूँ किस तरह से आप Bajaj Finserv App Se Personal Loan Kaise le Hindi में। ये भारत की अग्रगणीय फिंनसे कंपनी मुझे इसके बारे ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है लेकिन आपको Bajaj Finserv App की पूरी जानकारी दूंगा।

देश में बहुत से लोन ऐप की अचानक बाढ़ सी आ गयी है लेकिन आपको देखना चाहिए की कही आपसे कोई धोखा तो नहीं कर रहा है लेकिंग बजाज फिनसर्व ऐप नाम ही काफी है।

आपको इस पोस्ट में बजाज फिनसर्व ऐप से बारे परुई जानकारी देने के लिए मैंने लेख लिखा है। बजाज फिनसर्व ऐप पर कैसे लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आपको कितने रूपए तक का लोन मिलेगा, लोन लेते समय आपको किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, Bajaj Finserv App से लोन कितने % का ब्याज देना पड़ेगा। बजाज फिनसर्व ऐप के क्या फायदे हैं और कौन आवेदन कर सकता है और कितने समय में लोन पास हो जायेगा।

तो चलिए शुरू करते हैं बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन हिंदी

यदि आप बजाज फाइनेंस होम लोन की तलाश में हैं तो इसेभीपढ़ेHome Loan Kaise Prapt Kre

Bajaj Finserv App Se Personal Loan कितने प्रकार के हैं

दोस्तों पहले ये समझलेते है की बजाज फिनसर्व ऐप पर्सनल लोन कितने प्रकार के है जिससे आपको और समझ में आएगा ये किस तरह से काम करता है।

  • फ्लेक्सी लोन (Flexi Loan)
  • शादी के लिए पर्सनल लोन (Personal Loan)
  • यात्रा के लिए पर्सनल लोन (Personal Loan For Travel)
  • सीए के लिए पर्सनल लोन (Personal Loan For CA)
  • मेडिकल इमरजेंसी के लिए पर्सनल लोन (Personal Loan For Medical Emergency)
  • स्व-रोज़गार के लिए पर्सनल लोन (Personal Loan For Self Employed)
  • डॉक्टरों के लिए पर्सनल लोन (Personal Loan For Doctors)

Bajaj Finserv App Se Personal Loan Kaise le Hindi – Features

बजाज फिनसर्व ऐप की कुछ विशेषताएं दी गई जिससे आपके पर्सोनल लोन इनसे ही क्यों ले समझ में आएगा।

No Hidden Charges: बजाज फिनसर्व ऐप (Bajaj Finserv App) की सबसे अच्छी बात ये है इसमें किसी भी प्रकार कोई शुल्क छुपा हुआ नहीं आपको लोन लेते समय पूरी जानकरी दे दी जाती है और लोन के बाद किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगाया जाता है।

Bajaj Finserv Network Card Offers: अगर आपने बजाज फिनसर्व से पर्सनल लोन लिया है, तो आपके पास फिनसर्व EMI नेटवर्क कार्ड होगा जिसमें विभिन्न ऑफ़र का लाभ उठाने का विकल्प होगा।

Pre-approved Offers: यदि आप नया लोन अप्लाई कर रहें और आपने इनके पुराने ग्राहक हैं तो आपको जान सकते है आप लोन ऑफर मंजूर हुआ है की नहीं सिर्फ अपना OTP शेयर कर के जिससे आपको पूरी जानकरी उपलब्ध हो जाएगी।

यहाँ आपको बजाज फाइनेंस लोन कस्टमर केयर नंबर 80005 04163 है जो हर समय आपके सवालों का उत्तर देने के लिए तैयार बैठे हैं। एक ओटीपी आएगा जिसे आपको ,कस्टमर एक्सक्यूटिव से शेयर करना होगा।

इसेभीपढ़ेICICI Bank Personal Loan Kaise Le

बजाज फिनसर्व ऐप (Bajaj Finserv App) कितना रूपए तक ऋण देती है?

बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) आपको आपने अचानक पैसे की जरूरत को पूरा करता है जो आपको पर्सनल लोन या व्यक्तिगत ऋण के रूप में ले सकतें हैं. ये आपके आर्थिक इमरजेंसी या फिर घर की जरूरत के लिए आपको अधिकतम 25 लाख रुपये तक का लोन दे सकता है. Bajaj Finserv App Se Personal Loan Kaise le Hindi में आप ये जान चुके की आपको कितना लोन मिल सकता है।

डॉक्टर के लिए बजाज फिनसर्व 37 लाख रूपये का पर्सनल लोन, चार्टेड अकाउंटेंट के लिए 35 लाख रूपये का पर्सनल लोन और स्वरोजगार के लिए 30 लाख रूपये तक का लोन देता है।

बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन ब्याज दर क्या है ?

अब यहाँ थोड़ी सा समझना होगा क्यूंकि बजाज फिनसर्व आपको अलग अलग प्रकार का पर्सनल लोन प्रदान करता जिस पैर अलग अलग ब्याज दर। ज्यादा समझ के लिए मैंने एक चार्ट बनाया जिसमे ये आसानी से समझ आएगा की बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन की दरें 2021 किस तरह से बांटा है।

यदि आप बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन की तलाश में हैं तो इसेभीपढ़ेHDFC Business Loan Kaise Milta Hai

व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) के प्रकारब्याज दर (प्रति वर्ष) Intrest Rate
फ्लेक्सी लोन – (Flexi Loan)11.49% ब्याज शुरु होता है
पर्सनल लोन – (Personal Loan)11.49% ब्याज शुरु होता है
यात्रा के लिए पर्सनल लोन – (Personal Loan For Travel)11.49% ब्याज शुरु होता है
मेडिकल इमरजेंसी के लिए पर्सनल लोन – (Personal Loan For Medical)11.49% ब्याज शुरु होता है
शादी के लिए पर्सनल लोन – (Personal Loan For Marriage)11.49% ब्याज शुरु होता है
चार्टर्ड एकाउंटेंट के लिए पर्सनल लोन – (Personal Loan For CA)14% से 15%
डॉक्टरों के लिए पर्सनल लोन – (Personal Loan For Doctors)14% से 16%
स्व-रोज़गार के लिए पर्सनल लोन – (Personal Loan for Self Employed)18% से शुरू ब्याज शुरु होता है
Bajaj Finserv App Se Personal Loan Kaise le Hindi

दोस्तों आईये जानते हैं कि बजाज फिनसर्व ऐप कितने समय के लिए पर्सनल है। शादी और मेडिकल इमरजेंसी के लिए लिया गया लोन चुकाने की समय सीमा 24 महीने से 60 महीने तक होती है और डॉक्टरों की लोन चुकाने की समय सीमा 12 महीने से 96 महीने की होती है बाकि सभी लोगों 12 माह से 60 माह तक लोन चुकाना होता है।

बजाज फिनसर्व ऐप से कौन लोन ले सकता है? – Eligibility

दोस्तों, बजाज फिनसर्व ऐप (Bajaj Finserv App) के माध्यम से कई प्रकार के पर्सनल लोन प्राप्त किए जा सकते हैं जिनके लिए अलग-अलग योग्यताओं की मानदंड होती है। लेकिन बजाज फिनसर्व फाइनेंस कंपनी के कुछ असुरक्षित लोन के लिए कुछ सामान्य पात्रता (Eligibility) शर्तें इस प्रकार हैं।

  • आपको भारत का निवासी होना चाहिए
  • आपकी न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए
  • आवेदक को पात्र शहरों में से एक में निवास करना चाहिए

इसेभीपढ़ेGold Loan Kasie Milta Hai

A.) वेतनभोगी आवेदकों के लिए पर्सनल लोन पात्रता – Personal Loan Eligibility for Salaried Applicants

यहाँ थोड़ा पेच है जो समझने की आवशकता है दोस्तों आपका जिस कंपनी काम कर रहे हैं वो निजी, सार्वजनिक कंपनी या फिर बहुराष्ट्रीय निगम (MNC) में कार्यरत होना अनिवार्य है।

लेकिन शहरों के हिसाब से सैलरी की प्रति माह न्यूनतम वेतन निम्नलिखित होना चाहिए।

  • दिल्ली, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, बेंगलुरु, पुणे, मुंबई, चेन्नई, कोयंबटूर, ठाणे या हैदराबाद शहर में रह रहें तो आपकी तनख्वा 35,000 रूपये होनी चाहिए।
  • कोलकाता या अहमदाबाद में वेतनभोगी हैं तो आपकी सैलरी 30,000 रूपये होनी चाहिए।
  • चंडीगढ़, जयपुर, नागपुर, कोचीन, या सूरत जैसी शहरों में काम करते हैं तो आपकी महीने की सैलरी 28,000 रूपये होनी चाहिए।
  • बड़ौदा, कोल्हापुर, लखनऊ, वापी, विजयवाड़ा, कालीकट राजकोट, औरंगाबाद, रायपुर, भुवनेश्वर, जोधपुर, गोआ, इंदौर, वाइ़जैग, नासिक, मदुरै, मैसूर, भोपाल, जामनगर, ट्रिची या ट्रिवेंड्रम जैसे शहरों में नौकरी कर रहे हैं आपकी मासिक वेतन 25,000 रूपये होना चाहिए।

B.) चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए पर्सनल लोन पात्रता* (Personal Loan Eligibility for CA)

  • एक प्रैक्टिस का प्रमाण पत्र (Certificate Of Prectice) जो ये साबित करे की आप कम से कम पिछले 4 वर्षों से सक्रिय है।
  • आपका घर या कर्यालय वहाँ होना चाहिए जहां बजाज फाइनेंस लिमिटेड संचालित होता है।

C.) डॉक्टरों के लिए पर्सनल लोन पात्रता* (Personal Loan Eligibility for Doctors)

डॉक्टरों के लिए भी कुछ शर्ते है आपको लोन लेना है शर्तों को पूरा करना होगा दोस्तों। आईये जानते हैं आपके लिए क्या पात्रता है वो भी सारी जानकरी बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन हिंदी

आवेदकों के प्रकारडॉक्टरों के लिए पर्सनल लोन शर्तें
सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर ( MD / DM / MS)आपको कोई न्यूनतम पद योग्यता अनुभव की आवश्यकता नहीं है
स्नातक डॉक्टर (MBBS)आपको न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव आवश्कता होगी डिग्री के बाद
दांतों के डॉक्टर (BDS/MDS)आपको न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव आवश्कता होगी डिग्री के बाद
होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक डॉक्टर (BHMS / BAMS)एक क्लिनिक या घर का मालिक होना चाहिए साथ ही आपको न्यूनतम 6 वर्ष का अनुभव आवश्कता होगी डिग्री के बाद
होम्योपैथिक डॉक्टर (DHMS)एक क्लिनिक या घर का मालिक होना चाहिए साथ ही आपको न्यूनतम 15 वर्ष का अनुभव आवश्कता होगी डिग्री के बाद
Bajaj Finserv App Se Personal Loan Kaise le Hindi

इसेभीपढ़ेBest Loan App 

D.) स्वरोजगार के लिए पर्सनल लोन पात्रता – Personal Loan Eligibility for Self Employed

आईये देखते Bajaj Finserv App Se Personal Loan Kaise le Hindi में I

  • आपके व्यवसाय को पिछले वर्ष में आईटीआर (ITR) दाखिल करना चाहिए
  • आपका व्यवसाय कम से कम ३ वर्षों (3-Year) से चालू होना चाहिए

बजाज फिनसर्व ऐप (Bajaj Finserv App) से कितने दिनों के लिए लोन लिया जा सकता है?

दोस्तों इसकी सबसे अच्छी ये बात है की जैसे ही आपके डॉक्यूमेंट सत्यापन हो जाते हैं उसके कुछ मिनटों बाद ही आपका पर्सोनल लोन अप्प्रोव हो जाता है।

लोन के लिए किन दस्तावेज आवश्कता होगी? – Documentation

बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन एप्लीकेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ इस प्रकार हैं।

  • 2 नवीनतम फोटो
  • पैन कार्ड
  • किस डॉक्मेंट जैसी आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, अदि
  1. वेतनभोगी आवेदकों के लिए अतिरिक्त आवश्यक दस्तावेज
  • पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
  • नवीनतम वेतन पर्ची या फॉर्म 16

2. चार्टर्ड एकाउंटेंट (Chartered Accountant) के लिए अतिरिक्त आवश्यक दस्तावेज

  • अभ्यास का प्रमाण पत्र (Certificate Of Prectice)
  • पिछले ६ महीने का बैंक स्टेटमेंट

3. चिकित्सक (Doctores) के लिए अतिरिक्त आवश्यक दस्तावेज

  • केवल मेडिकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

4. वेतनभोगी आवेदकों के लिए अतिरिक्त आवश्यक दस्तावेज

  • व्यावसायिक दस्तावेज़ यदि आपका वार्षिक कारोबार 1 करोड़ रुपये से अधिक है
  • व्यापार प्रमाण
  • बैंक खाता विवरण
  • पिछले वर्ष का आयकर रिटर्न (ITR)

इसेभीपढ़ेEducation Loan Kaise Le

बजाज फिनसर्व ऐप पर्सनल लोन शुल्क – Bajaj Finserv App Personal Loan Charges

बजाज फिनसर्व को आपको कितना शुल्क देना होगा, यह जानना बहुत ज़रूरी है, ताकि किसी प्रकार के छिपे हुए शुल्क की जानकरी अवश्य लें. मैंने आपको नीचे दी गई तालिका में समझाया है कि आपसे कहाँ और कितना शुल्क लिया जा रहा है।

DescriptionCharges
प्रक्रमण संसाधन शुल्क ( Processing Fee )पर्सनल लोन राशि का 3.99% तक
सुरक्षा शुल्क ( Secuirty Fee ) केवल ऑनलाइन स्वीकृति के लिए₹ 4499
बाहरी चेक संग्रह शुल्क ( Outstation Check Collection Fee )₹ 65 + लागू टैक्स
चेक बाउंस चार्ज₹ 600 – 1200 ( टैक्स सहित )
दंड ब्याज₹ 200 प्रति माह टैक्स सहित या EMI का 2% प्रति माह + टैक्स दोनों में से जो भी अधिक हो
पार्ट पेमेंट फीसप्रीपेड राशि का 2% न्यूनतम 2 EMI + कर
फोर क्लोज़र चार्जबकाया ऋण राशि पर 4%
Bajaj Finserv App Se Personal Loan Kaise le Hindi

इसेभीपढ़े – Personal Loan Defaulter Legal Action Hindi

बजाज फाइनेंस लोन स्टेटमेंट कैसे चेक करें? How to Check Bajaj Finance Loan Statement?

दोस्तों बजाज फाइनेंस लोन स्टेटमेंट चेक करना बहुत आसान है मैं आपको सिर्फ पांच स्टेप बतायूंगा जिससे अपना लोन स्टेटमेंट कैसे चैक कर पाएंगे।

  1. सबसे पहले आपको बजाज फिनसर्व ऐप पर या पोर्टल आपको ग्राहक आईडी, ई-मेल आईडी या मोबाइल नंबर माध्यम से लॉगिन करना है
  2. फिर आपको ऑप्शन चुनना है
  3. आपको “व्यू स्टेटमेंट” (View Statment ) पर क्लिक करना है
  4. अब आपको ई-स्टेट्स हेडर पर जाना है
  5. यहाँ आपको लोन ई-स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

बजाज फाइनेंस लोन कस्टमर केयर नंबर

  • ऑनलाइन सहायता: आप अपनी समस्या के विवरण के साथ ऑनलाइन हेल्पडेस्क का अनुरोध कर सकते हैं।
  • फोन: आप बजाज फाइनेंस कस्टमर केयर नंबर 0869-801-0101 पर कॉल कर सकते हैं।
  • मिस्ड कॉल की सुविधा: अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से इस नंबर पर 981-085-2222 मिस्ड कॉल करें हैं तत्काल सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
  • ब्रांच: अपने पर्सनल लोन के संबंध में किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त करने के लिए आपने नजकदीकी बजाज फिनसर्व की में जा सकते हैं।
  • एसएमएस सुविधा: आप 91-92275-64444 पर ‘HELP’ एसएमएस भेज कर सहायता प्राप्त कर सकतें हैं।

तो दोस्तों आज अपने मेरी इस पोस्ट (Bajaj Finserv App Se Personal Loan Kaise le Hindi) में जाना होगा आप कितना लोन ले सकते है? कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्कता होगी? कितना ब्याज देना होगा? कौन इसके पात्र हैं? और भी बहुत सी जानकरी आपके साथ मैंने साझा की है जो आपको पसंद आयी होगी।

मुझे आशा है कि मेरी ये पोस्ट (Bajaj Finserv App Se Personal Loan Kaise le Hindi) ने आपको पूरी तरह से संतुष्ट किया होगा और यदि आपको मेरा काम पसंद आया तो इसको अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें।

आपका धन्यवाद पोस्ट पढ़ने के लिए!

  • Tata Technologies IPO

    Tata Group का 18 साल बाद आईपीओ जो आपके इन्वेस्टमेंट को डबल कर देगा। Tata Technologies IPO

  • Mutual Fund; मात्र 500 रुपये की SIP से करोड़पति

    Mutual Fund; मात्र 500 रुपये की SIP से करोड़पति

  • 2.35 रुपये से 282 रुपये एनबीएफसी का यह शेयर पांच साल में मल्टीबैगर बन गया

    2.35 रुपये से 282 रुपये: NBFC का यह शेयर पांच साल में Multibagger बन गया

  • Share Market; यह MicroCap कंपनी 41 बोनस दे रही है

    Share Market; यह MicroCap कंपनी 4:1 बोनस दे रही है

  • बीमा कितने प्रकार के होते हैं

    बीमा कितने प्रकार के होते हैं? | Bima Kitne Parkar Ke Hote Hai?

  • Guatam Adani 2021 के दुनिया के दूसरे अमीर व्यक्ति

    Guatam Adani 2021 के दुनिया के दूसरे अमीर व्यक्ति, Jeff Bezos, Elon Musk को भी पछाड़ा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top