Business Management Hindi

Business Management Hindi :- हम सभी लोग अच्छा कमाना चाहतें है जिसके लिए आपको बिज़नेस करना होता है न की नौकरी। नौकरी से आप केवल घर के खर्चो की पूर्ति भर कर पातें है लेकिन आपको पैसा और स्टेटस नहीं मिलता जिसके लिए आपको व्यापार में आना ही होगा।

एक लाभदायक व्यवसाय बनाने के लिए आपको (Business Management Hindi) व्यवसाय प्रबंधन की आवश्यकता होती है। क्योंकि किसी भी सफल बिजनेस को सफल बनाने के लिए आप अपने बिजनेस को कैसे मैनेज करते हैं, वही आपके बिजनेस को आगे ले जाएगा।

आपके व्यापार को बढ़ना इस पर निर्भर करता है कि आपकी मैनेजमेंट कितनी मजबूत है। यदि आपने सही ढंग से व्यवसाय का प्रबंधन नहीं किया तो आपके बिज़नेस को डूबने से कोई नहीं बचा सकता है।

आगे बढ़ते और सीखतें है की आप कैसे अच्छा बिज़नेस मैनेजमेंट (Business Management Hindi) तैयार कर सकतें है, यह कैसे काम करता है और इसके महत्त्व को भी समझेंगे।

इसे भी पढ़ें – टाटा कैपिटल बिजनेस लोन कैसे लें

क्या होता है बिजनेस मैनेजमेंट – Business Management Hindi

Business Management Hindi

बिज़नेस मैनेजमेंट को हिंदी में व्यापार प्रबंधन कहा जाता है। जैसा की नाम काफी कुछ स्पष्ट करता है आपके बिज़नेस की पूरी तरह से देखरेख करने से सम्बंधित है।

जब बिज़नेस मैनेजमेंट की बात होती है इसका सीधा मतलब है कि आपमें अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के मैनेजिंग स्किल की सम्पूर्ण जानाकरी होती जिसको जिसको आपको सीखना होगा या उस पर काम करना होगा।

व्यवसाय प्रबंधन का सीधा सा मतलब है कि आपके पास अपने व्यवसाय के विकास के लिए एक स्पष्ट दृष्टिकोण होना चाहिए। उदाहरण के लिए नियोजन (Planning), आयोजन (Organizing), दिशा निर्देशों (Direction), क्रियान्वयन (Execution) से लेकर एक डिपार्ट से दूसरे डिपार्टमेंट के बिच अच्छे तालमेल (Coordination) को बिठाना।

किसी भी व्यापार या व्यवसाय को बिना किसी रुकावट हमेशा सही ढंग से चलाने के लिए आपको बेहतर निगरानी के साथ सही दिशा निर्देश की जरूरत होती है अन्यथा पूरी सम्भावना है कंपनी के नुक्सान में पहुंचें का।

आपने कई बिजनेसमैन की बायोग्राफी पढ़ी होगी या सुनी होगी के घाटे में चल रहे बिज़नेस को कैसे प्रॉफिट में लाया जा सकता है. मैं यहाँ टाटा पावर लिमिटेड की मिसाल दूंगा काफी सालों से नुकसान झेल रही आने वाले भविष्य का प्लान इसको मुनाफे लाया है। दूसरा एक बुरा उदाहरण दूंगा आर-कॉम का एक बुरा मैनेजमेंट प्रॉफिट वाली कंपनी को कैसे नुक्सान में लाया और पूरी तरह से डूब गई।

इसे भी पढ़ें – SBI पशुपालन लोन कैसे मिलता है?

व्यवसाय प्रबंधन में ध्यान देने योग्य विशेष बातें?

क्या आप अपने व्यवसाय प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए कुछ कर सकते हैं? आइए विस्तार से समझते हैं।

लंबे समय की प्लानिंग करना – (Business Management Hindi)

मैं लॉन्ग टर्म प्लानिंग को सबसे ज्यादा महत्व देता हूं। भविष्य में आपके व्यवसाय का क्या होगा यह आपकी योजना रणनीति पर निर्भर करता है। यदि आपने किसी लक्ष्य को सेट किया है उसके लिए आपको एक सही प्लानिंग की जरूरत होगी जो आपको एक अंत में एक बेहतरीन प्परिणाम देगा।

बिज़नेस मैनेजमेंट में योजना का काफी महत्त्व है जिससे आप पहले ही अनुमान लगा सकतें हैं जिसके लिए आपने प्लान किया है तब आपके व्यापार की क्या स्थिति होने वाली है और आपको क्या क्या चाहिए उस समय। इससे आपको बेहतर तैयारी करने का अवसर मिलता है।

मार्केटिंग मजबूत होनी चाहिए

पहले जब आप कोई भी व्यवसाय करते थे, चाहे वह छोटा हो या बड़ा, आपको अपने व्यक्तिगत संबंधों के आधार पर व्यवसाय मिलता था, लेकिन आज समय बदल गया है। आपका प्रमोशन जितना ज्यादा होगा, आपका बिजनेस उतनी ही तेजी से आगे बढ़ेगा। 24 वर्षीय उद्यमी चाय वाले प्रफुल्ल से मार्केटिंग सीखने के लिए सुनें।

एक बेहतर मार्कटिंग आपको ग्राहक ला कर देगा जो सामाजिक नेटवर्क के साथ साथ आपके बिज़नेस ब्रांड को अलग पहचान देता है। जब आप मार्केटिंग करें तो ग्राहक के परेशानी के लिए सीधे संवाद करना चाहिए।

बिज़नेस या ब्रांड मार्केटिंग में हमेशा ध्यान देना चाहिए आप वही बताएं जो आपका प्रोडक्ट हो अन्यथा आपके बिज़नेस बिक्री पर नकारात्मक असर पद सकता है जिसे टालना लगभग मुश्किल होगा।

से भी पढ़े HDFC Business Loan Kaise Milta Hai

बिजनेस का मूल्यांकन करना – Business Management Hindi

अक्सर हमने छोटे व्यापारियों को देखा है कि जब कोई नया व्यापारी बाजार में प्रवेश करता है, तो उनके व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। ऐसा इसलिए होता है कि आप लम्बे समय तक एक ही रणनीति के तहत काम किये जा रहें है।

इसलिए आपको समय समय पर अपने व्यवसाय का स्व-मूल्यांकन करना अच्छा विकल्प है। इससे आपको पता चलता है कि आपके व्यवसाय की क्या कमजोरी है और क्या ताकत है।

खुद के मूल्यांकन से आपको पता चल गया है कि आपकी क्या कमी उसको सुधारने में मदद मिलती है यह तरीका व्यवसाय प्रबंधन के स्किल और बढ़ा देगा।

धन का प्रबंधन करना

यदि आप व्यापार कर रहें तो जानतें होंगे इसको चलाने के लिए पैसा चाहिए जो की कड़वी सच्चाई है। चूँकि पैसो के बिना आपका व्यापार ऑपरेट करना लगभग मुश्किल है इसलिए धन एक महत्पूर्ण विषय है बिज़नेस मैनेजमेंट में।

यदि आप नया व्यापार शुरू कर रहें है तो आपको सबसे पहले वर्किंग कैपिटल को कुछ महीनो के काम के लिए इकठ्ठा करना होगा जिससे आपके व्यापार को सुचारु रूप से चलाया जा सकें। क्यूंकि इसी की सहायता से आपको कच्चा माल, व्यापार के रोजमर्रा की जरूरतो को पूरा करेगा।

समय से भुगतान करना है

आपको अपना व्यापार सुचारु रूप से चलाने के कच्चा माल और कुशल कर्मचारयों की जरूरत होती है जो आपके प्रोडक्शन में सबसे बड़ी भूमिका निभाते हैं।

चूंकि कर्मचारी और विक्रेता (Vendors) आपके उत्पादन को बढ़ाने में शामिल हैं इसलिए आपको ख्याल रखना होगा इनका भुगतान समय पर किया जाएँ। अन्यथा कच्चे माल और कर्मचारी के बिना आप प्रोडक्शन नहीं निकाल सकतें हैं।

इसे भी पढ़े –  Lendingkart Business Loan In Hindi

Business Management Hindi – कुछ टिप्स

  • अपना पसंदीदा व्यवसाय चुनें।
  • जितना हो सके कम बजट से शुरुआत करें।
  • अहंकार छोड़ो
  • समय प्रबंधन पर काम करें।
  • वित्त प्रबंधन करें।
  • लक्ष्य बनाना।
  • ग्राहक को हमेशा प्राथमिकता दें।

FAQ – Business Management Hindi

बिज़नेस मैनेजमेंट कैसे करे?

बिजनेस मैनेजमेंट करने का सही तरीका ये है।
1. लंबे समय की प्लानिंग करना
2. मार्केटिंग मजबूत होनी चाहिए
3. बिजनेस का मूल्यांकन करना
4. समय से भुगतान करना है
5. धन का प्रबंधन करना

मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स क्या है?

बीएमएस (बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज) कोई 12वीं पास छात्र/छात्रा कर सकतें हैं जिसकी अवधि 3 साल होती है। यह बीएमएस एनालिटिक्स जो की पारंपरिक प्रबंधन अध्ययनों पर अधिक ध्यान केंद्रित रहता है।

Final Verdict

मुझे आशा है इस (Business Management Hindi) लेख में आपको सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे यदि इसके बाद भी आपके इस पोस्ट से मिलता कोई सवाल रहता है तो सवाल कमेंट बॉक्स दाग दें जवाब जल्द दिया जायेगा। आपसे एक गुजारिश है यदि आपको कोई इस पोस्ट से कोई भी हेल्प मिली हो तो शेयर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top