टाटा कैपिटल बिज़नेस लोन कैसे ले? (Tata Capital Business Loan Kaise Le) – जैसा की आपको नाम से ज्ञात हो गया होगा ये फाइनेंस कंपनी टाटा का समूह की बड़ी उपकर्म है जो लोन फाइनेंस में दशकों से आपने ग्राहकों की सेवा कर रही है। टाटा कैपिटल लिमिटेड पूरी तरह से भारतीय कंपनी है और इन्वेस्टमेंट सर्विसेज प्रदान करती है।
टाटा कैपिटल लिमिटेड कंपनी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है और पुरे देश भर में 100 से अधिक शाखा हैं। टाटा फाइनेंस कंपनी अनेकों प्रकार लोन देती है जैसे होम लोन, बिज़नेस लोन, पर्सनल लोन, वेहिकल लोन और भी अन्य प्रकार के ऋण कंपनी द्वारा दिए जाते है। (Tata Capital Business Loan Kaise le).
दोस्तों यदि आप अपने व्यापार को पैसों की कमी की वजह से आगे नहीं बढ़ा पा रहे है तो आपको एक बार ये आर्टिकल पूरा पढ़ना है जिसके उपरांत आप निश्चय कर सकेंगे क्यों लें या ना लें (Tata Capital Business loan in Hindi)।
टाटा कैपिटल लोन लेना बहुत आसान है यदि आपकी ऋण की राशि 75 लाख रूपये तक है आसानी से उपलब्ध हो जायेगा। लोन प्रोसेस (Tata Capital Business Loan Process Hindi) भी बहुत आसान है जो और यदि आपने सभी दस्तावेज और लोन के लिए एलिजिबल है तो लोन आसानी से पास हो जायेगा।
दोस्तों आपको इस लेख (Tata Capital Business Loan Kaise le) में तक़रीबन सभी जानकारी दी जाएगी जिससे आप टाटा कैपिटल से बिज़नेस लोन आसानी से ले सकें। जैसे कि टाटा कैपिटल लोन प्रोसेस क्या है? ब्याजदर क्या है? आवश्यक दस्तावेज क्या है? टाटा कैपिटल बिज़नेस लोन के लिए मानदंड क्या है? जैसी जानकारी से अवगत कराया जायेगा।
जरूर पढ़ें – Startup Business Loan in Hindi
टाटा कैपिटल बिज़नेस लोन क्या है?
ये आपके लिए जानना जरूरी है की टाटा कैपिटल बिज़नेस लोन क्या है और कैसे काम करता है (Tata Capital Business Loan Kaise Le)। टाटा कैपिटल बैंको और एनबीएफसी द्वारा आपके व्यवसाय को तत्काल लोन प्रदान किया जाता है जिससे आप अपनी व्यवसाय की जरूरतों को शीघ्र पूरा कर सके हालाँकि ये असुरक्षित ऋण होता है।
जितने भी वित्तीय संसथान है आपके व्यवसाय की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्लेक्सी लोन या सावधि ऋण देता है इसी को आप बिज़नेस लोन या फिर कमर्शियल लोन कहा जाता है जो टाटा कैपिटल लिमिटेड देती है।
टाटा कैपिटल बिज़नेस लोन सभी तरह के नेचर ऑफ़ बिज़नेस को लोन प्रदान करती है। चाहे आपकी फर्म एकल स्वामित्व, साझेदारी फर्म, निजी तौर पर आयोजित कंपनी, स्व-नियोजित व्यक्ति और खुदरा विक्रेता सभी ऋण ले सकते हैं अपने व्यापर को बढ़ाने के लिए।
जरूर पढ़ें – HDFC Bank Business Loan Kaise Le
टाटा कैपिटल बिजनेस लोन की विशेषताएं
Tata Capital Business Loan Features:- टाटा कैपिटल बिजनेस लोन की कुछ विशेषताएं (Tata Capital Business Loan Kaise Le) है जो आवेदक को आकर्षित करती है। और कुछ पॉइंट मुझे बहुत अच्छे लगे निचे पढ़ें।
- टाटा कैपिटल लिमिटेड आपको असुरक्षित बिज़नेस लोन प्रदान करता है
- टाटा कैपिटल आपको तीन प्रकार का बिज़नेस लोन प्रदान करती है (छोटे व्यवसायों के लिए एमएसएमई और एसएमई ऋण, कार्यशील पूंजी लोन और नई उपकरण खरीद और रखरखाव के लिए ऋण)
- बिजनेस के हिसाब से आपको 5 लाख से 75 लाख तक का लोन मिलता है
- ऋण चुकाने की अवधि 1 साल से 3 साल तक मिलता है जो मुझे लगता है थोड़ा काम समय है।
- आपके आय के अनुरूप आपका ईएमआई फिक्स्ड रहेगा जो बढ़िया है
जरूर पढ़ें – NHFDC लोन स्कीम
टाटा कैपिटल बिज़नस लोन ब्याज़ दर
Tata Capital Business Loan Interest Rate:- टाटा कैपिटल बिजनेस लोन आपके सालाना कितना ब्याज लेगा ये जानना अति आवश्यक है और आपको ये भी पता होना चाहिए कितने तरह के फीस और चार्जेज आपको देने होंगे।
- स्वयं कर्मचारी (गैर-पेशेवर) के लिए ब्याज दर:- 16.5 प्रतिशत प्रतिवर्ष*
- स्वयं कर्मचारी (डॉक्टर और पेशेवर) के लिए ब्याज दर:- 13.5 प्रतिशत प्रतिवर्ष*
- टाटा कैपिटल बिज़नेस लोन इंट्रेस्ट 19% है
- प्रोसेसिंग फीस:- 2.50% लोन अमाउंट तक हो सकता है।
- गारंटर :- जरूरी नहीं
- ईएमआई बाउंस शुल्क: – रु 2000 + GST
- फोरक्लोज़र शुल्क:- 9 ईएमआई के बाद, बकाया राशि का 6.5% अनुमति है उसके बाद 4.5%
- जनादेश अस्वीकृति सेवा शुल्क 450 + GST
- दस्तावेज़ प्रोसेसिंग शुल्क: – ₹ 1,999 + GST
- खातों का विवरण:- सॉफ्ट कॉपी शून्य और ब्रांच वॉक इन – ₹ 250 + GST
- ऋण रद्दीकरण शुल्क:- ऋण राशि का 2% या ₹5750 जो भी अधिक हो + GST
- इंस्ट्रूमेंट स्वैप शुल्क:- 550 + GST
- पोस्ट-डेटेड चेक शुल्क:- 850 रुपये + GST
- ब्याज और मूल विवरण शुल्क:- शून्य
*ये आकलन कार्यक्रम और ऋण राशि के आधार पर अंतिम आरओआई और प्रसंस्करण शुल्क से अलग हो सकते हैं
जरूर पढ़ें – NSFDC लोन स्कीम 2021
टाटा कैपिटल बिजनेस लोन पात्रता मानदंड – Tata Capital Business Loan Kaise Le
Tata Capital Business Loan Eligibility Criteria:- टाटा कैपिटल लिमिटेड द्वारा बिज़नेस लोन लेने के लिए कुछ पात्रता मापदंड बनांये गये है उनको पूरा करने बाद ही आपकोलोन के लिए आवेदन करना होगा अन्यथा आपका लोन रिजेक्ट हो जायेगा – निचे देखें
- आवेदक की आयु 25-65 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- व्यावसायिक वित्तीय परिणाम लगातार तीन वर्षों तक लाभदायक होने चाहिए
- CIBIL स्कोर 700 या अधिक होना चाहिए
- व्यापार कारोबार में ऊपर की ओर रुझान दिखना चाहिए
- एक पंजीकृत चार्टर्ड एकाउंटेंट द्वारा व्यवसाय की बैलेंस शीट का ऑडिट किया जाना चाहिए
- आवेदक के नाम पर कार्यालय या निवास स्थान होना चाहिए
Tata Capital बिज़नेस लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
Tata Capital Business Loan Eligibility:- टाटा कैपिटल से बिज़नेस लोन लेने के लिए आपको कुछ बेसिक दस्तवेज तैयार करने होते है ताकि बैंक को आपकी सही जानकारी आपके बिज़नेस की जानकारी को वेरीफाई कर सके। निचे दस्तावेज का मार्गदर्शक लिस्ट है।
- इनमें से कोई भी दस्तावेज फोटो पहचान पत्र (पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट) के लिए दिया जा सकता है
- निवास प्रमाण पत्र चाहिए होगा जिसके लिए इन में से कोई डॉक्यूमेंट दे सकतें हैं (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी या पासपोर्ट)
- व्यापार प्रमाण पत्र और केवाईसी दस्तावेज के रूप में फर्म का पैन कार्ड, पंजीकरण सर्टिफिकट, GST प्रमाणपत्र या सर्विस टैक्स प्रमाण पत्र
- इनकम प्रूफ जमा करना होगा जिसके लिए आपको दो साल का आईटीआर और गणना, बैलेंस शीट (पंजीकृत सीए द्वारा लेखा सत्यापित) और दो सालों का प्रॉफिट एंड लॉस स्टेन्मेन्ट देना होगा
- पिछले छह महीनों का कंपनी के प्रमाणित बैंक स्टेटमेंट की प्रति चाहिए
- यदि व्यवसाय पर कोई ऋण बकाया है तो उसकी पूरी जानकारी देनी होगी। तो आपको पुनर्भुगतान ट्रैक रिकॉर्ड की जांच करने के लिए लोन मंजूरी पत्र और बैंक स्टेटमेंट भी देना पड़ेगा
जरूर पढ़ें – बजाज फिनसर्व ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें
टाटा कैपिटल बिजनेस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन
Tata Capital Business Loan Kaise Le – टाटा कैपिटल लिमिटेड आपको आसानी से लोन प्रदान करता है। आप सिर्फ अपने सारे डॉक्यूमेंट रेडी रखना है जिससे ऑनलाइन आवेदन कर सकें। आपको टाटा कैपिटल की लोन आवेदन करने के इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ और सबसे पहले आपको अपना फ़ोन नंबर डाल कर आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।
टाटा कैपिटल की आधिकारिक वेबसाइट :- यहाँ क्लिक करें
टाटा कैपिटल बिजनेस लोन ईएमआई विकल्प
बिजनेस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन लोन (Tata Capital Business Loan Kaise Le) का भुगतान करने के लिए टाटा कैपिटल आपको दो विकल्प देता जो आपके सुविधा अनुसार चुन सकतें।
सही ईएमआई चुनने के 3 तरीके
- आप कितनी जल्दी ऋण चुकाना चाहते हैं?
- आप एक महीने में कितना भुगतान कर सकते हैं?
- आप किस ब्याज दर के साथ सहज हैं?
आप बिजनेस लोन कैसे चुका सकते हैं?
ये सच है की आपसे बेहतर कोई नहीं जनता की व्यवसाय कैसा है इसलिए लोन की चुकौती इस पर निर्भर करेगा। आपके व्यवसाय पर आपका पूरा नियंतरण होता जिससे आप ये तय कर पते है आप कितना लोन कितने समय में चूका सकतें हैं।
- फिक्स्ड ईएमआई विकल्प
फिक्स्ड ईएमआई उनके लिए अच्छा विकल्प है जिनकी आय लगातार स्थिर रहती है क्यूंकि सुविधा में आपको पूरी लोन अवधि के लिए EMI राशि समान रहती है जो पहले ही तय किया गया होगा।
2. संरचित ईएमआई विकल्प
इस लोन चुकता स्ट्रक्चर उनके लिए अच्छा विकल्प है जो उम्मीद करते हैं कि उनकी आय नियमित अंतराल पर बढ़ेगी। ये सुविधा एक पुनर्भुगतान विधि का चयन करने की अनुमति देता है जो आपको सबसे अच्छा लगता है और आवश्यकता के अनुसार अनुकूलित ईएमआई चुकाने का विकल्प है।
जरूर पढ़ें – ICICI Bank Personal Loan Kaise Le
Tata Capital Business लोन क्यों लेना चाहिए
टाटा कैपिटल ही क्यों चुने ये सवाल आपके मन में जरूर होना चाहिए। जैसे की आपको पता है ये टाटा ग्रुप का समूह है जो भारत में सबसे भरोसेमंद NBFC में से एक है.
टाटा कैपिटल (Tata Capital Business Loan Kaise Le) आपको बहुत से काम के लिए बिज़नेस लोन दे रहा है और इनका बिज़नेस किफायती तो नहीं कह सकता चूँकि आपको कही से लोन नहीं मिल रहा तो यहाँ से आवेदन कर सकतें है। कोई भी चार्ज छुपाया नहीं है सब कस्टमर को पहले से बता देते हैं, न्यूनतम डॉक्यूमेंटेशन, तुरंत अप्रूवल है।
- मुझे इसमें इस्तेमाल किए गए पैसे पर ब्याज देना अच्छा लगा है।
- नियमित और मौजूदा ग्राहकों के लिए बिज़नेस लोन पर विशेष प्री-अप्रूव्ड ऑफर देते हैं।
- टाटा कैपिटल बिज़नेस लोन के लिए किसी प्रकार की कोई सुरक्षा या गारंटर नहीं मांग नहीं करते।
- जब आपको अपने बिज़नेस लोन से संबंधित सारी जानकारी आसानी से ऑनलाइन मिल जाती है।
- आपको बिज़नेस लोन पुनर्भुगतान विकल्पों में से चुनने की सुविधा मिलती है।
- कम से कम दस्तावेज की आवश्कता होती है।
- आपका बिज़नेस लोन ततकाल पास या फेल कर दिया जाता है वो आपके दस्तावेजों पर निर्भर करता है।
लेकिन आपको ये आर्टिकल एक बार जरूर पढ़ना चाहिए – लेंडिंगकार्ट से बिजनेस लोन कैसे लें? यहाँ आपको 2 करोड़ तक का लोन मिलता है वो भी किसी गारंटी के।
टाटा कैपिटल बिजनेस लोन कस्टमर केयर
टाटा कैपिटल कस्टमर केयर नंबर टोल-फ्री नंबर – 1860-267-6060 सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से रात 8 बजे के बीच संपर्क कर सकतें है (रविवार और सार्वजनिक अवकाश पर बंद)
टाटा कैपिटल लोन चाहिए? तो यहां लिखें – टाटा कैपिटल लोन चाहिए? तो यहां लिखें ईमेल@ contactus@tatacapital.com
टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ईमेल – customercare.housing@tatacapital.com
यदि आपके टाटा कैपिटल रिटेल लोन के संबंध में आपके कोई प्सवाल है तो हमें यहां लिखें – customercare@tatacapital.com
यदि आप टाटा कैपिटल से कॉरपोरेट लोन के संबंध में आपके कोई पसवाल पूछना हैं तो हमें यहां लिखें –
contactcommercialfinance@tatacapital.com
FAQ
बिजनेस लोन कैसे चुकाया जा सकता है?
बिज़नेस लोन या किसी और तरह का चुकाने के लिए आप बैंक को अग्रिम तिथि का चेक दे कर, ईसीएस (इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरेंस सर्विस), ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन, या फिर बैंकों के स्थायी निर्देश के माध्यम से किया जा सकता है।
व्यवसाय ऋण की ऋण चुकौती अवधि क्या है?
टाटा कैपिटल बिज़नेस लोन चुकाने के लिए आपको 12 महीने से लेकर 36 महीने का कंपनी समय देती है जो एवरेज है।
टाटा कैपिटल बिजनेस लोन की ब्याज दर क्या है?
टाटा की बिज़नेस लोन की ब्याज दर 19% जो निश्चित रूप से अधिक है।
क्या मुझे बिना किसी कोलेट्रल के कोई बिज़नेस लोन मिल सकता है?
हां, आपको बिना किसी जमानत के बिजनेस लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
अंतिम सोच
हालांकि की ये हिंदुस्तान की सबसे बड़ी प्राइवेट वित्तीय संस्थान है लेकिन ऐसा नहीं है की सिर्फ यही आपको बेहतरीन ऑफर और सुविधा मिल रही है। आपको कुछ और लेख पढ़ने चाहिए और रिसर्च करना होगा जिससे आप अपने लिए सबसे सस्ता ब्याज दर वाली वित्तीय कंपनी या बैंक चुन सकतें है। बाकि सभी चीजें आपके विवेक पर छोड़ता हूँ।
दोस्तों, हालाँकि मैंने आपको पूरी जानकारी दी है यदि इसके बाद भी आपके मन में कोई सवाल रहता तो कमेंट बॉक्स में सवाल करें। जवाब जल्द मिल जायेगा। और आपसे मेरा एक अनुरोध है यदि इस (Tata Capital Business Loan Kaise Le) लेख से आपको कुछ फायदा हुआ तो जरूरतमंद लोगों को शेयर करें।
-
Tata Group का 18 साल बाद आईपीओ जो आपके इन्वेस्टमेंट को डबल कर देगा। Tata Technologies IPO
-
Mutual Fund; मात्र 500 रुपये की SIP से करोड़पति
-
Share Market; यह MicroCap कंपनी 4:1 बोनस दे रही है
-
बीमा कितने प्रकार के होते हैं? | Bima Kitne Parkar Ke Hote Hai?
-
Guatam Adani 2021 के दुनिया के दूसरे अमीर व्यक्ति, Jeff Bezos, Elon Musk को भी पछाड़ा