Dhani App Kya Hai Hindi Me Jane | धनी ऐप क्या है हिंदी में जाने

धनी ऐप क्या है ( Dhani App Kya Hai Hindi Me Jane ), जानिए सब कुछ हिंदी में और कैसे आप इससे पर्सनल लोन ले सकते हैं। इईस ऐप की मदद से आप कैसे लोन ले सकते हैं, क्या क्या फीचर्स हैं? कहां से डाउनलोड कर सकते हैं? धनी एप का लोन इंट्रेस्ट क्या है? कैसे रजिस्टर करना है? कौन से दस्तावेज लगेंगे? और इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

धनी कार्ड क्या है? – Dhani App Kya Hai Hindi Me Jane.

दोस्तों आईये Dhani App Kya Hai Hindi Me Jane. आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि ये धनी एप कार्ड ( Dhani App Card ) है क्या? कार्ड शब्द से समझ में आता है की ये कार्ड होता है जो एक दम एटीएम (ATM) कार्ड जैसा होता है। लेकिन आप इससे एटीएम से पैसे नहीं निकल सकते केवल इसका उपयोग ऑनलाइन भुगतान के लिए किया जा सकता है।

धनी एप कार्ड ( Dhani App Card ) आपको एक सहूलियत और देता ये दो टाइप के कार्ड होते हैं एक प्लास्टिक का एटीएम कार्ड जैसा आमतैर पर देखने को मिलता है और दूसरा डिजिटल जिसे हम वर्चुअल भी सकते हैं।

इसेभीपढ़ेEducation Loan Kaise Le

धनी क्रेडिट लाइन क्या है? – What is Dhani Credit Line.

अब एक और सवाल लोगों द्वारा पूछा जा रहा है दोस्तों हो सकता आपके मन में भी ये सवाल हो की धनी क्रेडिट लाइन ( Dhani Credit Line ) क्या है? इसे यूँ समझिये की आपके पास एक क्रेडिट कार्ड ( Credit Card )हैं बस यही है धनी क्रेडिट लाइन जिसके इस्तेमाल करने से आपको खर्चे की गई रकम पर आपको 5% का कैश बैक मिलता है।

यदि आप धनी कार्ड लाइन के इस्तेमाल क्र दवाइयां लेते हैं तो 40% की छूट मिलती है साथ ही 24 घंटे तक किसी भी प्रकार की चिकित्सा परेशानी के लिए डॉक्टर की मुफ्त सेवा मिलती है। दोस्तों आईये Dhani App Kya Hai Hindi Me Jane लेते हैं।

  • कुछ और फायदा मिलता है धनी कार्ड एप से हर महीने 1250 रूपये तक कैश बैक।
  • 2 लाख का दुर्घटना बिना।
  • धनी एप से अपनी कार्ड की लिमिट को कभी घटा या बढ़ा सकतें हैं।

इसेभीपढ़ेHome Loan Kaise Prapt Kre

धनी एप से पैसे कैसे कमाए?

धनी एप से आप थोड़ा बहुत पैसे भी कमा सकतें है। लेकिन यदि आपक कुछ और कोशिश करेंगे तो 10 हजार से 15 हजार आसानी से कमा सकते हैं। चलिए आपको बताता हूँ किस तरह से आप इनदिएबुल धनी एप से घर बैठे पैसा कमा सकतें हैं।

  • यदि आप गेम खेलने के शौक़ीन हैं तो गेम खेल कर पैसे कमा सकता हैं।
  • अपने जानने वाले लोगो को इंडियाबुल धनी एप ( Indiabulls Dhani App ) रफेर कर के हर रेफरल पे 10 रूपये कमा सकतें हैं।
  • इंडियाबुल धनी ऐप ( Indiabulls Dhani App ) से मोबाइल रीचार्ज करें और 10 रुपये प्रति रिचार्ज कमाएं।
  • ऐप से टिकट बुक करने और बिल की भुगतान पर आपको 10 रूपये प्रति भुगतान और प्रति टिकट बुकिंग पर कमा सकतें हैं.

धनी ऐप में किन दस्तावेजों को रजिस्टर करने की जरूरत है?

जब आप धानी एप में रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपके पास कुछ दस्तावेज होने चाहिए, जो नीचे दी गई तालिका में लिखे गए हैं। दोस्तों आईये Dhani App Kya Hai Hindi Me Jane लेते हैं।

  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • जीमेल अकाउंट ( Email ID)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (Pan Card)

इसेभीपढ़ेICICI Bank Personal Loan Kaise Le

आपको कैसे मिलेगा धनी क्रेडिट लाइन कैसे ले?

इसके कुछ आसान तरीका है उसको फॉलो करें आपका धनी कार्ड आपको मिल जायेगा।

  • सबसे पहले धनी एप डाउनलोड करें गूगल प्ले स्टोर से या फिर इनदिएबुल की ऑफिसियल साइट डाउनलोड करो।
  • मोबाइल नंबर डाल कर इसमें रजिस्टर कर लें लेकिन ध्यान देना वाली बात ये है की नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा और पासवर्ड के साथ ऐप में लॉग इन करें
  • रजिस्टर होने के बाद आपको होम पेज पर धनी क्रेडिट लाइन ( Dhani Cradit Line ) के बैनर पर क्लिक करें
  • इसके उपरांत आपको कुछ पर्सनल डिटेल्स भर कर आगेबढे।
  • जोइनिंग फीस जमा करनी होगी तत्पश्चात आपको कार्ड के लिए आर्डर कर देना है.

Dhani App से लोन कैसे ले?

यदि आप धनी एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करो। जो सरल है जिससे आप आसानी से अपनी लोन अमाउंट को अपने अकाउंट में जल्द से जल्द प्राप्त कर लेंगे।

इसेभीपढ़ेHDFC Business Loan Kaise Milta Hai

पहला स्टेप: आपको अपने इंडियाबुल्स धनी एप्लीकेशन में लॉगिन करें।

दूसरा स्टेप: एप्लीकेशन में आपको तीन या चार ऑप्शन दिखाई देता है जैसे कि पर्सनल लोन, बिज़नेस लोन, होम लोन इत्त्यादि।

तीसरा स्टेप: हम यहाँ पर्सनल लोन वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं।

चौथा स्टेप: अब आपके सामने एक नया फॉर्म सेक्शन खुल जाता है जिसमे दो ऑप्शन है पहला सैलरी वालों के लिए और दूसरा सेल्फ एम्प्लॉय के लिए दोनों में एक सेलेक्ट करें।

पांचवां स्टेप: अब आपको अपना पूरा ब्यौरा देना होगा जैसे की आपका पूरा नाम, ईमेल आईडी, इनकम प्रूफ, पैन कार्ड डिटेल, पिन कोड इत्यादि। साथ ही आपको रेफेर कोड डालना है और आगे बढ़ने के लिए क्लिक करें।

Step-6 अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन देने के साथ-साथ कितनी राशि लोन के रूप में चाहिए होती हैं वह डालें और Dhani App के माध्यम से आप ₹1500000 तक लोन प्राप्त कर सकते हैं।

छठा स्टेप: धनी एप से आप 15 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं अब आपको अपनी लोन की राशि को भरना होगा।

फाइनल स्टेप: जैसे ही आपने फॉर्म को सबमिट किया अब इंडिया इंडियाबुल धनी टीम आपके फॉर्म का रिव्यु करेगी। आपके फॉर्म के सभी डॉक्यूमेंट का सत्यापन किया जाता है और आपको मैसेज के द्वारा आपको सूचित कर दिया जायेगा की आपका लोन अप्रूव हुआ या रिजेक्ट। यदि आपका लोन अप्रूव होती है यह सभी जानकारी SMS द्वारा प्रदान की जाती है।

इसेभीपढ़ेBest Loan App 

इंडियाबुल्स धानी ब्याज दर क्या है? धनी लोन इंटरेस्ट रेट

आप आपने जान लिया होगा कि धनी एप क्या है हिंदी में जान लिया होगा Dhani App Kya Hai Hindi Me. अब जानते की लोन पर आपको कितना ब्याज देना होगा।

इंडियाबुल्स धनी का इंट्रेस्ट रेट किफायती है 11.99 फीसदी इंट्रेस्ट अभी तक कोई भी बैंक या लोन फाइनेंस कंपनी नहीं ले रही है। इंडियाबुल्स एप लोन प्रॉसेसिंग फीस ( Processing Fee )के तौर में 3 फीसदी लोन अमाउंट का लेता है। इसके अलावा उस चार्ज पर 18% GST भी लगता है।

इसेभीपढ़े – Personal Loan Defaulter Legal Action Hindi

धनी लोन नंबर

आपकी समस्या के समाधान के लिए धनी लोन कस्टमर केयर नंबर ( Dhani App Customer Care Number ) 24/7 उपलब्ध है।

  • इंडियाबुल्स हेल्पलाइन नंबर: 1860 419 3333 (24 घंटे सातों दिन )
  • प्रधान कार्यालय संख्या: 0124 668 1199
  • कॉर्पोरेट कार्यालय: 022 6189 9016

दोस्तों मुझे आशा है की मेरे पोस्ट धनी एप क्या है हिंदी में जाने (Dhani App Kya Hai Hindi Me) से आपको अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी। मैं आपसे एक गुजारिश करना चाहता हूँ यदि आपको मेरे इस लेख से कोई भी जरूरी जानकारी मिली हो तो इसे शेयर करें। हो सकता सकता है किसी और के काम भी आ जाये।

नेटफ्लिक्स ( Netflix ) की सीरीज के दीवाने हैं तो यहाँ से पढ़ें कौन सा नया वेब सीरीज आने वाला है।

धन्यवाद शेयर करने के लिए!

  • Tata Technologies IPO

    Tata Group का 18 साल बाद आईपीओ जो आपके इन्वेस्टमेंट को डबल कर देगा। Tata Technologies IPO

  • Mutual Fund; मात्र 500 रुपये की SIP से करोड़पति

    Mutual Fund; मात्र 500 रुपये की SIP से करोड़पति

  • 2.35 रुपये से 282 रुपये एनबीएफसी का यह शेयर पांच साल में मल्टीबैगर बन गया

    2.35 रुपये से 282 रुपये: NBFC का यह शेयर पांच साल में Multibagger बन गया

  • Share Market; यह MicroCap कंपनी 41 बोनस दे रही है

    Share Market; यह MicroCap कंपनी 4:1 बोनस दे रही है

  • बीमा कितने प्रकार के होते हैं

    बीमा कितने प्रकार के होते हैं? | Bima Kitne Parkar Ke Hote Hai?

  • Guatam Adani 2021 के दुनिया के दूसरे अमीर व्यक्ति

    Guatam Adani 2021 के दुनिया के दूसरे अमीर व्यक्ति, Jeff Bezos, Elon Musk को भी पछाड़ा

Leave a Comment